BREAKING NEWS
Home / सुर्खियां / मडियाहू विधान सभा की सीट सपा के सहयोगी दल अपना दल कमेरावादी के खाते में जाने की चर्चा ने पकड़ा जोर,विनय सिंह झगडू बनाये जा सकते है उम्मीदवार

मडियाहू विधान सभा की सीट सपा के सहयोगी दल अपना दल कमेरावादी के खाते में जाने की चर्चा ने पकड़ा जोर,विनय सिंह झगडू बनाये जा सकते है उम्मीदवार

जौनपुर। जिले के मडियाहू विधान सभा सीट से सपा के टिकट को लेकर असमंजस बना है। एक तरफ जहां पूर्व विधायक श्रद्धा यादव खुद को पार्टी का उम्मीदवार मानकर जन
संपर्क कर रहीं हैं और अपने लिए जनता, जनार्दन से वोट मांग रहीं है,हाल ही के दिनों में बातचीत के दौरान श्रद्धा यादव ने कहां कि सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव,राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव,राष्ट्रीय महासचिव राम गोपाल यादव से मडियाहू से चुनाव लड़ने पर चर्चा हुई तो कहां गया कि जाकर प्रचार, प्रसार करिये टिकट मिलेगा।आश्वासन के बाद से श्रद्धा यादव द्वारा जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया गया है। गांवो के हर घर परिवार में दस्तक दे रहीं हैं और पार्टी के नीतियों का अलख लगा रहीं हैं और सपा का सरकार बनने और अखिलेश यादव के मुख्यमंत्री होने की बात कर रहीं है। इधर सुषमा पटेल मुगराबादशाहपुर विधायक भी सपा से उम्मीदवारी मानते हुए अपने सासू माता सावित्री पटेल पूर्व विधायक मडियाहू को साथ लेकर जनता के बीच जा रहीं हैं और अपने पंक्ष में चुनावी माहौल बना रहीं हैं। जनता के बीच अर्से से चर्चा है कि सुषमा पटेल को अखिलेश यादव ने मडियाहू विधान सभा से टिकट देने और चुनाव लड़ने को कहां हैं।जिस वजह से सुषमा चुनाव लड़ने के लिए चुनावी समर में उत्तर चुकी हैं। इधर अपना दल कमेरावादी की राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल ने विनय सिंह झगडू को मडियाहू विधान सभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए कह चुकी हैं। राजमाता का आशीर्वाद मिला तो झगडू सिंह ने जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव एक ओर जहां श्रद्धा यादव को टिकट देने का आश्वासन दे चुके हैं तो दूसरी ओर सुषमा पटेल को उम्मीदवार बनाने की बात कर रहे है। जबकि कमेरावादी को गठबंधन में सीट देने की भी बात चल रही है जैसी चर्चा है। सोशल मीडिया में सुषमा पटेल, श्रद्धा यादव और विनय सिंह झगडू का जनता से जनसंपर्क का फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा हैं। मडियाहू में सपा की सीट सहयोगी दल अपना दल कमेरावादी के खाते में जाने की चर्चा ने जोर पकड़ लिया है।
जेडी सिंह

About jaizindaram

Crazy Time spielenCrazy Time onlinegioca a Crazy Timejugar Crazy Timespela Crazy Timeplay Crazy TimeRoyal Reels pokies onlineWingaga casino