रामनगर।जौनपुर। पसियाही खुर्द ग्राम सभा अन्तर्गत स्व.पारस नाथ के स्मृति में सात दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें जौनपुर और बनारस जिले से 40 टीमों ने प्रतिभाग किया। शुक्रवार को फाइनल मैच नाहर पट्टी और महगूपुर के बीच खेला गया। टास नाहर पट्टी ने जीता और पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। 5 ओवर के खेल में 4 विकेट खोकर 55 रन बनाये। जबकि महगूपुर ने चार ओवर में ही 2 विकेट खोकर 56 रन बनाकर मैच जीत लिया। विजेता और उप विजेता को मेडल और कप ट्राफी के साथ एक,एक दर्जन टी शर्ट और नगद राशि इनाम के रुप में प्रदान किया गया। क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में विजय बहादुर मौर्य जिलापंचायत सदस्य वार्ड संख्या 60, राजीव कुमार प्रधान पसियाही खुर्द अजय सिंह पप्पू समाजसेवी नवापुर प्रधान प्रतिनिधि,संतराज यादव प्रधान पसियाही कला,राजेश पटेल व नागेन्द्र कुमार टेन्ट हाउस प्रोपराइटर,विभूति नारायण सिंह अधिवक्ता,मोहम्मद मोईयत शेख सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे। जेडी सिंह
Home / सुर्खियां / रामनगर विकास खण्ड के पसियाही खुर्द में सात दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन महगूपुर ने फाइनल मैच जीता