BREAKING NEWS नगर विकास एवं उर्जा मंत्री ए. के शर्मा ने जौनपुर में मोदी के नाम का किया जाप,बताया दुनिया का सबसे बड़ा नेता,भारत विकसित राष्ट्र की ओर अग्रसर,विरोधी पस्त,फैला रहे भ्रम विश्व में शांति की मां भगवती दुर्गा से है कामना,सबका कल्याण हो, चैत्र नवरात्र पर्व में मातृत्व शक्ति की है जागृति, श्री मातृ छाया मछलीशहर संसदीय क्षेत्र से आगामी विधान सभा चुनाव मे तीन विधायक और जीताने का काम करेंगे भाजपा जिलाध्यक्ष डा.अजय सिंह, डा. आरके पटेल मड़ियाहू विधायक की होली की मस्ती मे उडे अबीर, गुलाल,मछलीशहर भाजपा जिलाध्यक्ष डा.अजय सिंह का हुआ स्वागत सम्मान भटवार बर्राह परशुरामपुर डौडी नेवादा कुसिया होते जलालपुर जाने वाले मार्ग का जल्द होगा कायाकल्प,बस थोड़ा इन्तजार करिये,जगदीश नारायण राय विधायक जफराबाद मछलीशहर सांगठनिक जिला भाजपा का बनेगा मजबूत किला,कमान संभालते ही तेवर मे आये डा.अजय सिंह श्वेत क्रान्ति मे मड़ियाहू का पूर्वाचल मे मजबूत धमक, रामपुर के मार्डन्स मिल्क का चहुंओर धूम श्वेत क्रान्ति मे मड़ियाहू का पूर्वाचल मे मजबूत धमक, रामपुर के मार्डन्स मिल्क प्रोडक्ट का चहुंओर धूम मछलीशहर का भाजपा जिलाध्यक्ष डा.अजय सिंह को बनाये जाने की खुशी,कर्मठता का बखान,योग्यता की चर्चा,सुभासपा के प्रदेश महासचिव अरविंद सिंह मखडू ने दी बधाई और शुभकामना मार्डन मिल्क एण्ड एग्रो इन्डिया प्राइवेट लिमिटेड का रामनगर के बर्राह पुल के पास खुला डिस्ट्रीब्यूशन प्वाइंट स्टोर, दही,लस्सी,छाछ के गुणवत्तायुक्त स्वाद को लोगो ने सराहा Home /
सुर्खियां /
आनंद दूबे अपना दल एस के मडियाहू विधान सभा से बनाये जा सकते है उम्मीदवार,स्वामी नाथ चौहान आनंद दूबे अपना दल एस के मडियाहू विधान सभा से बनाये जा सकते है उम्मीदवार,स्वामी नाथ चौहान जौनपुर। अपना दल एस के वरिष्ठ नेता मडियाहू स्वामी नाथ चौहान ने कहां कि ऐसी संभावना है कि मडियाहू विधान सभा सीट से आनंद दूबे को पार्टी उम्मीदवार बनाकर मैदान में उतार सकतीं हैं।
Related 2022-01-29