BREAKING NEWS
Home / सुर्खियां / हार नहीं मानूँगा,रार नहीं ठानूगा, संगठन सर्वोपरि,संदीप सिंह का यह फेसबुक पोस्ट दर्द को बयां कर रहा और दल में निष्ठा जता रहा

हार नहीं मानूँगा,रार नहीं ठानूगा, संगठन सर्वोपरि,संदीप सिंह का यह फेसबुक पोस्ट दर्द को बयां कर रहा और दल में निष्ठा जता रहा

संगठन सर्वोपरि!

विगत कई वर्षों से राजनीति को जनसेवा का माध्यम बनाकर आप सबके बीच रहकर आप लोगों के सुख दुख का साथी रहा..संगठन को सर्वोपरि मानकर संगठन और जफराबाद की जनता की सेवा करने में परिश्रम की पराकाष्ठा कर अपने कार्य को करता रहा हूँ।

जफराबाद के प्रतिनिधित्व के सौभाग्य प्राप्ति हेतु संगठन और आपके बीच अपनी मांग रखा। संगठन और आप देवतुल्य जनता का भरपूर सहयोग एवं आशीर्वाद भी प्राप्त हुआ।

तपती दुपहरी, आधी रात और कड़ाके की ठंड जब भी आपके बीच आया आपका और जफराबाद के सभी बुजुर्गों एवं नवजवानों का प्रेम एवं आशीर्वाद मिला।

आज संगठन द्वारा जो भी आदेश प्राप्त हुआ है उसे सर्वोपरि मानकर एक बार फिर “चरैवेति..चरैवेति” के मूल मंत्र के साथ संगठन द्वारा जो भी प्राप्त हो उसे सर आँखों पर रख जफराबाद की जनता के लिए कार्य करता रहूँगा।
आप सभी का प्राप्त अभूतपूर्व स्नेह प्रेम एवं आशीर्वाद का आजीवन ऋणी रहूँगा। कल भी आपके बीच था, आज भी हूँ और आगे भी रहूँगा।

हार नहीं मानूँगा..
रार नहीं ठानूँगा..

श्रद्धेय अटल जी की इन्हीं लाइनों के साथ जफराबाद की जनता के लिए संघर्ष करता रहूँगा।

पूर्व की भांति आगे भी आप सभी देवतुल्य जनता जनार्दन के आशीर्वाद एवं प्रेम का सदैव आकांक्षी रहूँगा।

आपका अपना
संदीप सिंह (पूर्व प्रमुख)

जफराबाद की जनता के लिए संघर्ष करता रहूँगा

About jaizindaram

Crazy Time spielenCrazy Time onlinegioca a Crazy Timejugar Crazy Timespela Crazy Timeplay Crazy TimeRoyal Reels pokies onlineWingaga casino