BREAKING NEWS
Home / सुर्खियां / अपना दल कमेरावादी जौनपुर के कार्यकर्ताओं का स्वाभिमान जागा,नाइन्साफी बर्दाश्त नहीं,मडियाहू से दो दावेदार,झगडू सिंह और अनिल पटेल तीसरा कोई नहीं,इन्द्रेश पटेल

अपना दल कमेरावादी जौनपुर के कार्यकर्ताओं का स्वाभिमान जागा,नाइन्साफी बर्दाश्त नहीं,मडियाहू से दो दावेदार,झगडू सिंह और अनिल पटेल तीसरा कोई नहीं,इन्द्रेश पटेल

जौनपुर। सोशल मीडिया की एक पोस्ट पर नजर पड़ी तो ऐसा लगा कि अपना दल कमेरावादी के जौनपुर जिले के कार्यकर्ताओं का स्वाभिमान जाग चुका है। उनका कहना हैं कि जो पार्टी के लिये रात,दिन मेहनत किया और एक अवसर मिला तो उसका लाभ उनकों मिलना चाहिए न कि किसी अन्य को। इन्द्रेश पटेल ने कहां कि जिले के 370 मड़ियाहूं विधानसभा के अपना दल कमेरा वादी के प्रबल दो दावेदार विनय सिंह झगडू वअनिल सिंह पटेल है इसके अलावा राष्ट्रीय नेतृत्व किसी तीसरे को प्रत्याशी बनाती है तो हम लोग खुल के बगावत करके हराने का काम किया जाएगा, जो कि हम सभी कार्यकर्ता को तीसरा प्रत्याशी ना पसंद है हमारे दो प्रत्याशी खींच के पार्टी को इतनी ऊंचाई तक ले गए, ऐन वक्त पर उनका टिकट काटा गया तो हम लोग सभी कार्यकर्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष के समंझ विरोध प्रदर्शन करेंगे साथ ही जौनपुर जिले के छोटे बड़े सभी कार्यकर्ता मिलकर तीसरे प्रत्याशी को हराने का काम किया जाएगा,निवेदक इंद्रेश कुमार पटेल जिला कोषाध्यक्ष जौनपुर अपना दल कमेरा वादी, अपना दल जिंदाबाद, राजमाता कृष्णा पटेल जिंदाबाद, डॉक्टर सोनेलाल पटेल अमर रहे।

About jaizindaram

Crazy Time spielenCrazy Time onlinegioca a Crazy Timejugar Crazy Timespela Crazy Timeplay Crazy TimeRoyal Reels pokies onlineWingaga casino