BREAKING NEWS
Home / सुर्खियां / वसंत की बहार,लोकतंत्र महोत्सव की धूम,जवन्शीपुर पार्क की प्रकृति का आकर्षण,मत का दान महादान

वसंत की बहार,लोकतंत्र महोत्सव की धूम,जवन्शीपुर पार्क की प्रकृति का आकर्षण,मत का दान महादान

रामनगर। वसंत की बहार है, लोकतंत्र महोत्सव की धूम है,मत का दान महादान है। मतदान कीजिये और लोगों को प्रेरित भी करिये। अवसर चुनावी बेला का है। कण,कण में चेतना की जागृति है। प्रकृति की अनोखी छटा में चहुंओर हरियाली है। सरसों के पीले, पीले फूल के अलावा अन्य फसलों की हरियाली मनमोहक है। समय की अपनी महिमा है। कब कहां की धरती रमणीय हो जाय कुछ कहां नहीं जा सकता। जमालापुर,रामनगर लिंक मार्ग स्थति जवन्शीपुर ग्राम सभा के पश्चिम वसुही नदी के किनारे बना अटल मनरेगा पार्क और वसंत की प्रकृति का तालमेल बरवश ही लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। एक दिन उधर जाना हुआ और प्रकृति और पार्क की ओर नजर पड़ा तो अद्भुत छटा के सीन को कैमरे में कैद कर लिया और जिसे आज वसंत पंचमी और लोकतंत्र महोत्सव के अवसर पर एक पावन संदेश के साथ जनमानस के बीच भेज रहा हूँ। मतदान करना हमारा अधिकार है। मतदान अवश्य करिये। जेडी सिंह

About jaizindaram

Crazy Time spielenCrazy Time onlinegioca a Crazy Timejugar Crazy Timespela Crazy Timeplay Crazy TimeRoyal Reels pokies onlineWingaga casino