जौनपुर। मडियाहू में विधान सभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गयी है। हर कोई जानना चाहता है कि आखिर टिकट किसको मिलेगा। जनता, जनार्दन के साथ स्थानीय नेता पेशोंपेश में है। खास करके अपना दल एस और भाजपा गठबंधन से किसको टिकट मिलेगा। चर्चाओं का बाजार गर्म है। अपना दल एस से टिकट चाहने वालों की लंबी लाइन है। राजनैतिक गलियारों में संजय सिंह अढनपुर जमालापुर,अरविंद सिंह दारा,डा.लीना तिवारी,आनंद दूबे,रवींद्र दूबे, मंकू सिंह हथेरा,परमेन्द्र सिंह सहित कुछ अन्य नाम है जो अपना दल एस से टिकट पाने और चुनाव लड़ने के इच्छुक हैं। आप जन के समर्थक अपने, अपने लोगों को टिकट मिलने की बात कर रहे हैं। किसको टिकट मिलेगा अभी तक यह प्रश्न बना है। सतगुरु दर्पण ने अपना दल एस से जुड़े आशीष पटेल से यह जानने की कोशिश की कि कब तक मडियाहू विधान सभा का टिकट फाइनल होगा। दूरभाष पर बात करने की कोशिश की गयी। लेकिन बात न हो सकी। चर्चा है कि जल्द ही मडियाहू विधान सभा सीट से अपना दल एस की उम्मीदवारी तय हो जायेगी।
जौनपुर। मडियाहू में विधान सभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गयी है। हर कोई जानना चाहता है कि आखिर टिकट किसको मिलेगा। जनता, जनार्दन के साथ स्थानीय नेता पेशोंपेश में है। खास करके अपना दल एस और भाजपा गठबंधन से किसको टिकट मिलेगा। चर्चाओं का बाजार गर्म है। अपना दल एस से टिकट चाहने वालों की लंबी लाइन है। राजनैतिक गलियारों में संजय सिंह अढनपुर जमालापुर,अरविंद सिंह दारा,डा.लीना तिवारी,आनंद दूबे,रवींद्र दूबे, मंकू सिंह हथेरा,परमेन्द्र सिंह सहित कुछ अन्य नाम है जो अपना दल एस से टिकट पाने और चुनाव लड़ने के इच्छुक हैं। आप जन के समर्थक अपने, अपने लोगों को टिकट मिलने की बात कर रहे हैं। किसको टिकट मिलेगा अभी तक यह प्रश्न बना है। सतगुरु दर्पण ने अपना दल एस से जुड़े आशीष पटेल से यह जानने की कोशिश की कि कब तक मडियाहू विधान सभा का टिकट फाइनल होगा। दूरभाष पर बात करने की कोशिश की गयी। लेकिन बात न हो सकी। चर्चा है कि जल्द ही मडियाहू विधान सभा सीट से अपना दल एस की उम्मीदवारी तय हो जायेगी।
Related