BREAKING NEWS
Home / सुर्खियां / जौनपुर में 289 क्लीनिक और नर्सिग होम के साथ 83 पैथोलाजी अधिकृत,तथाकथित डाक्टरों की अब खैर नहीं

जौनपुर में 289 क्लीनिक और नर्सिग होम के साथ 83 पैथोलाजी अधिकृत,तथाकथित डाक्टरों की अब खैर नहीं

जौनपुर। लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रहे उन लोगों की खैर नहीं जो तथाकथित डाक्टर बन उपचार कर रहे है और मोटी रकम ऐठ  रहे है। सोचनीय हैं कि आज देखा जाय तो नर्सिग होम और क्लीनिक के साथ पैथोलाजी की बाढ़ सी आ गयी है। मडियाहू, शाहगंज, केराकत, मछलीशहर नगर के अलावा देहात के बाजारों में तथाकथित डाक्टरों की भरमार है। जब कोई गंभीर पेसेन्ट आता है तो पहले तो ये भरपूर कोशिश करते है कि इनके उपचार से ठीक हो जाय। जब बात नहीं बनती है तो इनका जौनपुर और बनारस शहर के कुछ नर्सिग होम के डाक्टरों से तालमेल होता है। तब उनके पास भेज देते हैं जहां उपचार के नाम पर जमकर दोहन होता है। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा.राजीव कुमार यादव ने बातचीत के दौरान बताया कि जौनपुर में 289 क्लीनिक और नर्सिग होम रजिस्टर्ड हैं। जिसमें नर्सिग होम 39 के आस-पास है। पैथोलाजी 83 अधिकृत है। प्राइवेट नर्सिग होम के नोडल अधिकारी ने कहां कि जल्द ही अनाधिकृत रुप से चल रहे अस्पताल और पैथोलाजी पर छापा मारा जायेगा। बिना डिग्री के पाये जायेगे तो कार्यवाही की जायेगी और अस्पताल और लैब को सीज कर दिया जायेगा।

About jaizindaram