BREAKING NEWS
Home / सुर्खियां / उनकों पीड़ा इनको खुशी,बिरादरी के दौड़ में एक दूसरे के सामने चुनौती,अपना दल एस के दांव से सपा खेमें में खलबली

उनकों पीड़ा इनको खुशी,बिरादरी के दौड़ में एक दूसरे के सामने चुनौती,अपना दल एस के दांव से सपा खेमें में खलबली

जौनपुर। अपना दल एस ने एक दर्जन लोगों को टिकट के नाम पर खूब छकाया,दौड़ाया,और सपा के मंसूबों पर पानी फेर दिया। दरअसल सपा ने सुषमा पटेल को अपना उम्मीदवार बनाया और जातीय समीकरण साधने का चक्रव्यूह बनाया। लेकिन अनुप्रिया पटेल ने भी अपनी बिरादरी को टिकट देकर मडियाहू की राजनीति में सपा को जोरदार टक्कर दिया। डाक्टर आर. के पटेल को उम्मीदवार घोषित होते ही सोशल मीडिया में कुछ लोगों द्वारा  नाराजगी जग जाहिर हुई तो बहुतों ने खुशी में लोगों में  मिष्ठान्न वितरण किये।ठाकुर मातिबर सिंह पीजी कालेज जमालापुर के प्रबंधक संजय सिंह ने फेसबुक पर जीत की अग्रिम बधाई देते हुए टिकट मिलने पर बधाई दियें है। राजेश सिंह मडियाहू भाजपा मंडल अध्यक्ष ने डाक बंगला के पास के भाजपा कार्यालय में मिष्ठान्न वितरण कर खुशी का इजहार किये।उनकों पीड़ा है जो टिकट के लाईन में लगे थे।

About jaizindaram