मडियाहू। जौनपुर। आनंद दूबे बसपा के प्रत्याशी बनाये गये। समर्थकों ने खुशी का इजहार किया। राजनीति बहुत उलट फेर का खेल है। कब किसका तकदीर साथ दे जाय कुछ कहां नही जा सकता। बसपा से अचानक जुड़ना और टिकट हासिल करके मैदान में बने रहना कहीं ने कहीं से आनंद दूबे द्वारा लिया गया यह निर्णय मुकाम की ओर ले जा सकता है। मडियाहू की राजनीति में पहले से सक्रियता और लोगों के सुख और दुःख में साथ खड़े रहना भी चुनाव को मजबूत धार दे सकता है। सपा और अपना दल एस ने ओबीसी कार्ड खेला है। ऐसे में दलित और ब्राह्मण के अलावा अगर अन्य बिरादरी के लोगों का बसपा से जुड़ाव बना तो मडियाहू के नतीजे चौंकाने वाले आ सकतें है।
Home / सुर्खियां / आनंद दूबे बने बसपा प्रत्याशी,समर्थकों ने किया खुशी का इजहार,मडियाहू की राजनीति में आया धार