जौनपुर। मालती सिंह पी.जी . कॉलेज अंबरपुर बेलवा, मड़ियाहूं , के राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र/ छात्राओं ने रायपुर ग्राम सभा के दुर्गा देवी स्थान पर मतदाता
जागरूकता रैली निकाली। रैली दुर्गादेवी, जगदीशपुर से होते हुए गहलाई तक गयी। तदोपरांत दुर्गादेवी में समापन किया गया। रैली में मुख्य अतिथि के रुप में तहसीलदार अमित त्रिपाठी उपस्थित रहे और छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना एक ऐसा मंच है जो छात्र छात्राओं की प्रतिभा को निखारने का सुनहरा अवसर प्रदान करता है। उन्होंने बताया कि हम भी अपने समय पर जब इलाहाबाद से स्नातक कर रहे थे तो राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक रहे, आज भी कहीं न कहीं यदि मैं इस मुकाम पर हूं तो उस स्वयंसेवक का अंश मेरे अंदर विद्यमान है। मैं अपने आपको आज भी राष्ट्रीय सेवा योजना का स्वयं सेवक समझता हूं और पूरी निष्ठा से राष्ट्रभक्ति करता हूं। इसके उपरांत उन्होंने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और साथ ही साथ २ से 3 किलोमीटर की दूरी बच्चों के साथ रैली में उपस्थित भी रहे। तत्पश्चात उन्होंने कालेज व्यवस्थापक अरविंद सिंह द्वारा को भी धन्यवाद दिया कि उन्होने सभी छात्राओं के लिए निःशुल्क बस की सुविधा देकर और उनको एक सुरक्षित माहौल देकर जो नेक काम किया है वह काबिले तारीफ है ग्राम प्रधान राजेश यादव कि भी सराहना किए। मौके पर कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डाॅ.बलराज कुमार, रूपेश त्रिपाठी ,बंकिम सिंह, राय साहब , रविंद्र सहित छात्र-छात्राओं की उपस्थित रही। जेडी सिंह
Home / सुर्खियां / मालती पीजी कालेज की पहल, मतदान करना है जरुरी, राष्ट्रीय सेवा योजना प्रतिभा निखारने का प्राप्त करता है अवसर,तहसीलदार