Home / सुर्खियां / मुुकद्दर मे जिसको विधायक बनना है वहीं बनेगा, डा•आर के पटेल, आनंद दूबे, सुषमा पटेल के भाग्य का फैसला मडियाहू की जनता के हाथ
मुुकद्दर मे जिसको विधायक बनना है वहीं बनेगा, डा•आर के पटेल, आनंद दूबे, सुषमा पटेल के भाग्य का फैसला मडियाहू की जनता के हाथ
जौनपुर। मडियाहू विधान सभा सीट को लेकर चुनावी माथा पच्ची शुरु हो गयी है। बिसात बिछने लगी है।जीत हार के कयास लगने लगें है। अपना दल एस,भाजपा समर्थित प्रत्याशी डा•आरके पटेल को जीत से रोकने के लिये सपा और बसपा हर संभव कोशिश शुरु कर दिये है। मतदाताओ को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए राजनैतिक दलों के प्रत्याशीओ द्वारा जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया गया है। सपा की उम्मीदवार सुषमा पटेल को अपनी विरासत को बचाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ सकती है। कहीं पाव जम गये तो उनकी राजनीति का क्या होगा जो वर्षो से आशान्वित है और राजनैतिक जमीन को तैयार करके फसल काटने का वक्त आया तो राजनीति ही बदल गयी। ऐसे में वक्त का तकाजा कुछ भी हो सकता है। जिस अपना दल कमेरावादी से गठबंधन करके अखिलेश यादव मडियाहू में सपा को विजय श्री दिलाने का मंशा अपने मन में संजोये है उस पर पानी भी फिर सकता है। जीत भी हो सकती है हार भी। कमेरावादी का जो जोश पहले था वह थम सा गया है ऐसा प्रतीत हो रहा है। कहीं ऐसा लग रहा कमेरावादी लोग अपना दल एस का हिस्सा न बन जाय। राजनीति में कुछ भी हो सकता है। सुषमा पटेल के ससुर स्व•दूधनाथ पटेल विधायक रहे। उनकी सास सावित्री देवी विधायक रहीं। सुषमा पटेल मुगराबादशाहपुर से विधायक है। इस बात की चर्चा मडियाहू में लोग कर रहे थे कि इधर पन्द्रह सालों से इस परिवार की मडियाहू विधान सभा में उतनी राजनैतिक सक्रियता नहीं रहीं जितनी होनी चाहिए। इधर कई महीनों से सक्रियता बढ़ी है जब चुनाव लड़ना हुआ तो। अपना दल एस का मडियाहू में संगठन मजबूत है। पार्टी ने पिछले चुनाव में जीत दर्ज की। इस चुनाव में भी कमोबेश नतीजा अपने पंछ में करने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। डा•आरके पटेल चिकित्सक हैं, जिनकी जनसेवा की चर्चा मडियाहू के लोग कर रहे हैं। यदि किसी को इनसे थोड़ा बहुत मलाल भी है तो बात मोदी और योगी की आ जाती है और तब भाजपा दिखने लगती है। ऐसे भी लोग हैं राजनीति में जिनकी प्रत्याशी से विचार धारा नहीं मिल रहीं वह सीधे भाजपा का गुणगान कर रहे है ऐसा प्रचलन इधर बीच बढ़ा है। बात करते हैं बसपा की। आनंद दूबे प्रत्याशी है। आप के आने से मडियाहू के राजनैतिक समीकरण में हलचल तेज हो गया है। बसपा के मजबूत वोट बैंक के साथ आपकी मडियाहू में वर्षो से जनसेवा की सक्रियता से लोगों की पसंद हो सकते है। चुनावी राजनीति में जीत होती है या हार। मुकद्दर में जिसको सिकन्दर बनना है वही बनेगा। जेडी सिंह संपादक सतगुरु दर्पण