BREAKING NEWS
Home / सुर्खियां / मालती सिंह पीजी कालेज की पहल,मतदान करना है जरुरी, प्रतिभा निखारने का माध्यम है राष्ट्रीय सेवा योजना मंच,अमित त्रिपाठी तहसीलदार

मालती सिंह पीजी कालेज की पहल,मतदान करना है जरुरी, प्रतिभा निखारने का माध्यम है राष्ट्रीय सेवा योजना मंच,अमित त्रिपाठी तहसीलदार

जौनपुर। मालती सिंह पी.जी .कॉलेज अंबरपुर बेलवा, मड़ियाहूं ,जौनपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र/ छात्राओं ने रायपुर ग्राम सभा के दुर्गा देवी स्थान से मतदाता जागरूकता रैली निकाली। रैली दुर्गादेवी, जगदीशपुर से होते हुए गहलाई तक गई। तदोपरांत दुर्गादेवी में समापन किया गया। रैली में मुख्य अतिथि के रुप में

तहसीलदार अमित त्रिपाठी उपस्थित रहे और छात्र, छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना एक ऐसा मंच है जो छात्र छात्राओं की प्रतिभा को निखारने का सुनहरा अवसर प्रदान करता है, उन्होंने बताया कि हम भी अपने समय पर जब इलाहाबाद से स्नातक कर रहे थे तो राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक रहे, आज भी कहीं न कहीं यदि मैं इस मुकाम पर हूं तो उस स्वयंसेवक का अंश मेरे अंदर विद्यमान है, मैं अपने आपको आज भी राष्ट्रीय सेवा योजना का स्वयं सेवक समझता हूं और पूरी निष्ठा से राष्ट्रभक्ति करता हूं इसके उपरांत उन्होंने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और साथ ही साथ २ से 3 किलोमीटर की दूरी बच्चों के साथ रैली में उपस्थित भी रहे, तत्पश्चात उन्होंने कालेज व्यवस्थापक अरविंद सिंह को भी धन्यवाद दिया कि उन्होने सभी छात्राओं के लिए निःशुल्क बस की सुविधा देकर और उनको एक सुरक्षित माहौल देकर जो नेक काम किया है, वह काबिले तारीफ है तथा ग्राम प्रधान राजेश यादव कि भी सराहना किए।ऐसे मौके पर कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डाॅ.बलराज कुमार , रूपेश त्रिपाठी ,बंकिम सिंह राय साहब , रविंद्र सहित छात्र-छात्राओ की उपस्थिती रही। जेडी सिंह

About jaizindaram