BREAKING NEWS
Home / सुर्खियां / अपना दल एस के कुछ दावेदार डा•आरके पटेल के जीत की दुहाई दे रहे तो कुछ हार का ताना-बाना बुन रहे

अपना दल एस के कुछ दावेदार डा•आरके पटेल के जीत की दुहाई दे रहे तो कुछ हार का ताना-बाना बुन रहे

जौनपुर। मडियाहू विधान सभा सीट पर जीत हासिल करने के लिए अपना दल एस और उसके सहयोगी भाजपा और अन्य दल के लोग पूरी ताकत से चुनाव का माहौल बना रहे है। ताकि उम्मीदवार डा•आर के पटेल विधायक बन जाय और वह पंरम्परा बनी रह जाय जो एस की विरासत है।इधर इनको मात देने के लिए सपा ने सुषमा पटेल को प्रत्याशी बनाया है। मडियाहू की जानी-मानी दर्जन से अधिक राजनैतिक विभूतियाँ टिकट के आश्वासन पर अपना दल एस की अनुप्रिया पटेल और आशीष पटेल के कार्यालय का चक्कर लगाते रहे,लगाते रहे। आप जन को पार्टी का सदस्य बनाया गया,टिकट के लिये लोग आवेदन भी किये। जैसी चर्चा है, अन्ततः आरके पटेल को अपना दल एस का उम्मीदवार बना दिया गया। मडियाहू के दो स्वाभिमानी सपूत आनंद दूबे ने जहां बसपा का उम्मीदवार बनके मैदान में उतरकर चुनावी चुनौती देकर चुनाव को अपने पंछ में करने की भरपूर कोशिश कर रहे है। वहीं भाजपा के वरिष्ठ नेता अरविंद सिंह दारा खुलकर विरोध कर रहे और मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहां कि बाहर के प्रत्याशी को टिकट देकर चुनाव लड़ाया जा रहा है। कहां कि अपना दल एस ठाकुर विरोधी है तो ब्राह्मण को क्यों टिकट नहीं दिया।मडियाहू में पटेल नेता थे उनकों भी टिकट दिया गया होता तो ठीक था। बाहर के नेता को तरजीह देना स्थानीय नेता को तवज्जों न देना यह अन्याय नहीं तो क्या है। मडियाहू में इस बात की भी जोरदार चर्चा है जीती हुई विधायक डा•लीना तिवारी का टिकट काटकर दूसरे को टिकट देना घोर अन्याय है। अपना दल एस के कुछ टिकट दावेदार डा•आरके पटेल की जीत की दुहाई दे रहे तो कुछ हार के लिए राजनैतिक ताना,बाना बुन रहे है। सात मार्च को मतदान करना है। जिसके नसीब में मडियाहू का जनप्रतिनिधि बनना है ईश्वरीय विधा के तहत सुनिश्चित है। खास बात है कि डा•आरके पटेल के चिकित्सकीय सेवा की मडियाहू विधान सभा में जोर दार,चर्चा है। जेडी सिंह

About jaizindaram