BREAKING NEWS
Home / सुर्खियां / जफराबाद से हरेन्द्र प्रसाद सिंह और मडियाहू से आर•के पटेल की जीत सुनिश्चित,अरविंद सिंह मखडू पूर्व प्रमुख रामनगर

जफराबाद से हरेन्द्र प्रसाद सिंह और मडियाहू से आर•के पटेल की जीत सुनिश्चित,अरविंद सिंह मखडू पूर्व प्रमुख रामनगर

जौनपुर। विधान सभा चुनाव का तारीख ज्यों,ज्यों नजदीक आ रहा है,त्यों त्यों चुनावी सरगर्मी तेज होती जा रही है। भाजपा,अपना दल एस,निषाद पार्टी के संयुक्त उम्मीदवार हरेन्द्र प्रसाद सिंह जफराबाद,आर• के पटेल मडियाहू के जीत को सुनिश्चित कराने के लिए पार्टी पदाधिकारियों,कार्यकर्ताओं,नेताओं,शुभचिन्तकों द्वारा मतदाताओं को उम्मीदवार के पंछ में मतदान के लिये गांव, गांव, डगर, डगर, बाजार, बाजार,घर,घर जाकर प्रेरित किया जा रहा है कि मतदान भाजपा और सहयोगी दल के उम्मीदवारों को किया जाय,जिससे पुन:भाजपा की सरकार उत्तर प्रदेश में बन सकें।इस परिप्रेक्ष्य में पूर्व प्रमुख अरविंद सिंह मखडू रामनगर के विचार को जाना गया तो उन्होंने कहां कि भाजपा की राष्ट्रवादी और विकासवादी नीति की वजह से अधिकांश जनता जनार्दन का रुझान भाजपा की ओर है। कहां मतदाता बेहद जागरुक हैं। वह भाजपा को मतदान करने का मन बना लिया है। उन्होंने कहां कि सबका साथ,सबका विकास और सबका विश्वास का नारा सबके जेहन में घर कर गया है। कहां कि कोरोना संकट में केन्द्र और उत्तर प्रदेश सरकार के योगदान को कोई कैसे भूल सकता है। कहां कि जफराबाद से हरेन्द्र प्रसाद सिंह चुनाव  जीत रहे है। जनता का आशीर्वाद उनकों मिल चुका है। मोदी और योगी की लहर है। जिससे राह आसान है। कहां कि मडियाहू से आर• के पटेल चुनाव जीत रहे है। जब जनता के बीच मडियाहू विधान सभा छेत्र में  उनका जनसंपर्क हुआ और लोगों से मिलना, जुलना हुआ तो जो व्यक्तित्व सामने आया उसको मडियाहू के लोगों ने पसंद किया और लोग साथ हो लिए और कारवां बढ़ चला और चुनावी फिजा जीत की ओर अग्रसर होता दिख रहा है।शुक्रवार को अरविंद सिंह मखडू पूर्व प्रमुख रामनगर,दयाराम पटेल प्रमुख पति रामनगर,सतीश सिंह गुड्डू भाजपा नेता,मनीष सिंह सहित कुछ अन्य नेता जफराबाद और मडियाहू विधान सभा के दर्जनों गांवों में लोगों से जनसंपर्क करके हरेन्द्र प्रसाद सिंह जफराबाद और आर•के पटेल मडियाहू,के पंछ में मतदान करने के लिये कहां। जेडी सिंह  

About jaizindaram