जौनपुर। आगमन तिथि के समय उत्साह रहा। मंच के विचार उदगम में डिम्पल यादव सपा उम्मीदवार सुषमा पटेल को सपा के सभा आयोजन की भीड़ को बहन है को जीताने की बात कह कर वचन वद्ध कराना और यही वाक्य बार,बार कहना कहीं बिरादरी का मन तो नहीं टटोल रहीं थी कि श्रद्धा यादव की मंच पर की उपस्थिति और मायूसी का असर तो नहीं टटोल रहीं थी। समूचे कार्यक्रम में जनमानस की श्रद्धां की मायूसी पर नजर रहीं। लोगों में उनके राजनीति की चर्चा रही। लोग कह रहे थे कि सपा की राजनीति को मडियाहू में आगे बढ़ाने की महती भूमिका रही। 26/02/2022 को विधानसभा मडियाहूँ में समाजवादी पार्टी के तत्वावधान में आयोजित विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्य अतिथिगण आदरणीया श्रीमती डिम्पल यादव और राज्यसभा सांसद श्रीमती जया बच्चन का आगमन हुआ,उमड़े भारी ज़नसैलाब ने यह संदेश दे दिया कि परिवर्तन तय है और समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने को संकल्पित है। डिम्पल से कटती नजर श्रद्धा दिख रहीं थी। फोटो से साफ उनके मन की पीड़ा,उजागर होती दिख रहीं है। सुषमा पटेल के विरासत की सियासत में श्रद्धा के जब फूल खिलेगे तभी चुनावी सुगन्ध का बयार बहेगा। जेडी .
Home / सुर्खियां / मडियाहू में जया और डिम्पल,सुषमा के विरासत के सियासत में श्रद्धा के जब फूल खिलेगे तभी चुनावी सुगन्ध का बयार होगा