BREAKING NEWS
Home / सुर्खियां / समानता ही लोकतंत्र की मजबूती,मताधिकार का प्रयोग करके कर्तव्य का करे निर्वहन, डीएम

समानता ही लोकतंत्र की मजबूती,मताधिकार का प्रयोग करके कर्तव्य का करे निर्वहन, डीएम

जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा आज वुद्धवार को दोपहर में रजिया कापंलेक्स परिसर में नगर पंचायत द्वारा आयोजित कार्यक्रम मडियाहू वोट करेगा को संबोधित करते हुए कहां कि भारत विविधताओं का देश है। लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूत बनाना सबका कर्तव्य है।एक वोट डालने का सबको अधिकार है। चाहे गरीब हो चाहे अमीर हो,कहां कि

अमेरिका, ब्रिटेन में सिर्फ पुरुषों को मताधिकार करने का प्राविधान था। महिलाओं को अपने अधिकार के लिए संघर्ष करना पड़ा।भारत के संविधान में महिला पुरुष दोनों को मत देने का अधिकार है। समानता का अधिकार ही लोकतंत्र की मजबूती है। जमीन विवाद है मारपीट की घटना है। किसके पास जायेंगे डी एम, एस पी के पास। यह लोकतांत्रिक व्यवस्था ही तो है। सात मार्च को मतदान करके लोकतंत्र को मजबूत बनाइये। कार्यक्रम में मुख्य रुप से रुकसाना नगर पंचायत अध्यक्ष, डा•संजय कुमार अधिशासी अधिकारी,कमाल फारुकी,वैश्य फारुकी, दिलीप जायसवाल, जहांगीर,शहजादे सभासद,अनूप कुमार गुप्ता,आरिफ राईन, मेराज टीवीएस,वृजेश कुमार, आनंद कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। स्कूली बच्चों, सफाई कर्मियों व अन्य लोगों ने रैली निकालकर लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया। डीएम ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया, नगर पंचायत की मुहिम मडियाहू वोट करेगा को लेकर काफी सजग है। नगर में मतदाताओं को मतदान करने के लिए गीत, संगीत लाउडस्पीकर के माध्यम से अनवरत बज रहा है। ताकि लोग शत प्रतिशत मतदान करने को आगे आये। जेडी सिंह

About jaizindaram