जौनपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ शुक्रवार को मडियाहू विधान सभा के जमालापुर बाजार के समीप एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहां कि डा• लीना तिवारी का कार्यकाल सराहनीय रहा। मडियाहू के विकास को उन्होंने आगे बढ़ाया। डा•आरके पटेल के समर्थन के लिये उनका आभार। सपा प्रत्याशी सुषमा पटेल पर तंज कसते हुए उन्होंने कहां कि मुगराबादशाह से विधायक बनने के बाद वहां की जनता से ओझल हो गयी।मडियाहू से चुनाव लड़ रहीं है। आगे भविष्य में बिहार से चुनाव लड़ेगी। ऐसे लोगों का कोई भरोसा नहीं। योगी ने सपा बसपा को कटघरे में खड़ा किया और उनकी आलोचना की। कोरोना संकट काल को याद दिलाया और उन सुविधाओं का भी जिक्र रहा जो आम जनमानस को प्राण बचाने में संजीवनी का काम किया। मोदी सरकार की प्रशंसा की। कहां कि एनडीए प्रचंड बहुमत से सरकार बनाने जा रहीं। मुख्यमंत्री ने जौनपुर के इत्र की खुशबू और अखिलेश के इत्र की चर्चा की। जन सभा में उपस्थित हजारों लोगों से योगी ने संकल्प लिया और आरके पटेल को सात मार्च को कप प्लेट के सामने बटन दबाकर भारी मतों से जीताने की अपील की है। इस अवसर पर मुख्य रुप से ब्रम्हदेव मिश्र,वीपी सरोज सासंद,रामविलास पाल भाजपा जिलाध्यक्ष मछलीशहर,चन्द्रशेखर पटेल, उदय राज पटेल,अजय मिश्र,छोटे लाल जायसवाल,राजेश सिंह
सीमा द्विवेदी सांसद, चन्द्र प्रकाश सिंह पप्पू पूर्व उप प्रमुख रामनगर, चन्द्रशेखर पटेल,भईया राम पटेल, श्याम दत्त दूबे आलोक सिंह अपना दल एस नेता सहित हजारों लोग उपस्थित रहे। जेडी सिंह
Home / सुर्खियां / आर के पटेल को कप प्लेट पर बटन दबाकर जीताओगे न,हा हा हा हा हा हा हा,सुषमा पटेल का कोई भरोसा नहीं,योगी आदित्य नाथ