जौनपुर। उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार फिर बनने जा रहीं हैं। जनता जनार्दन के आशीर्वाद से विधान सभा चुनाव में प्रचंड बहुमत मिला।जिसके लिए भारत देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने प्रदेश की महान जनता का आभार जताया और लोकतंत्र के मजबूती के कदम को सराहा।मोदी और योगी की लहर बरकरार है। मडियाहू विधान सभा सीट पर अपना दल एस ने अपनी पुरानी विरासत को सहेज पाने में सफलता प्राप्त की है। डा•आर के पटेल चुनाव जीत गये और नव निर्वाचित विधायक मडियाहू की उपमा से आधिकारिक रुप से विभूषित किये जा चुके है।डा•आर के पटेल को मडियाहू की जनता ने उपयोगी समझा और इस मुकाम तक पहुंचाने में मत के दान का सहारा लिया। जीत के बाद डाक्टर आरके पटेल ने मडियाहू की जनता के प्रति फेसबुक लाइव के माध्यम से आभार जताया और कृतज्ञता जाहिर की।
जीत के बाद भाजपा अपना दल एस निषाद पार्टी के कार्यकर्ताओ ने खुशी का इजहार किया और शुभेच्छु प्रसन्न है। डा•आर के पटेल के विजयी होने पर मडियाहू में जगह जगह लोगों ने स्वागत किया।भाजपा नेता मडियाहू चन्द्रप्रकाश सिंह पप्पू ने कहां कि डा•आरके पटेल को विधान सभा की जनता ने आशीर्वाद दिया और चुनाव जीत गये।अब उनका धर्म बनता है मडियाहू के विकास को आगे बढाये और जनसेवा के कार्य में जुट जाय। जेडी सिंह
Related