BREAKING NEWS
Home / सुर्खियां / भारत उत्सवधर्मी देश, नेक विचार से मडियाहू बनेगा आदर्श विधान सभा,सड़क, शिक्षा,चिकित्सा के बेहतरी को आतुर है विधायक

भारत उत्सवधर्मी देश, नेक विचार से मडियाहू बनेगा आदर्श विधान सभा,सड़क, शिक्षा,चिकित्सा के बेहतरी को आतुर है विधायक

अच्छाई की होती है जीत और बुराई की होती हैं हार

मडियाहू। जौनपुर। भारत उत्सव धर्मी देश है।  बुराई का अंत है।अच्छाई की जीत है। प्रहलाद का जीवन लीला भक्ति  पंछ का है।ईश्वर में अटूट श्रद्धा है। समर्पण का भाव।भगवान पर भरोसा है। प्रतिफल में होलिका का वरदान निष्फल हो जाता है और प्रहलाद अग्नि के प्रकोप से बच जाते है और होलिका जल जाती है। प्रहलाद अच्छाई है तो होलिका बुराई है। समाज में अच्छाई भी है बुराई भी है अच्छाई में महानता है पूज्यनीयता है वंदनीयता है,सत्य का समावेश है,आदर्शवादिता है,संस्कार है,मर्यादा है, मानवता है,दया है करुणा है, बुराई में दानवता है कुसंस्कार है। अमर्यादा है झूठ है फरेब है ईष्या है निन्दा है,चुगली है,बहुबात है एक दूसरे को नीचा दिखाने की सोच है,खुद को स्थापित करने की होड़ है दूसरे को उखाड़ने की नियत है। राहुल यादव पत्रकार  विधायक आर• के  पटेल से मडियाहू में आयोजित होली मिलन समारोह में बातचीत किये तो उनका सवाल था होली कैसी रही तो उन्होंने कहां कि मडियाहू की जनता होली को सतरंगी बना दिया। होली का पर्व अच्छाई की जीत है और बुराई की हार है। विकास के सवाल पर बोले 6 महीने बाद, फिर थोड़ा कुरेदने पर बोले कि पहली प्राथमिकता मडियाहू विधान सभा की सड़कों को दुरुस्त करना है,लडकियों के शिक्षा के लिये समुचित व्यवस्था करना और सरकारी अस्पताल की चिकित्सा सेवा को उत्तम बनना है। इसके पूर्व कुछ दिन पहले अरुण मिश्र सभासद के आवास पर आर• के पटेल ने बातचीत के दौरान कहां कि मडियाहू में आदर्श स्थापित करुगा। ईमानदारी का मिशाल पेश करूगा। मडियाहू को आदर्श विधान सभा बनाउगा। नेक सोच के साथ आदर्शवादी विचार धारा  को लेकर मूलभूत सुविधाओं के बेहतरी को तवज्जों देंगे विधायक। होली मिलन समारोह में भाजपा नेता सी•पी सिंह पप्पू, मोहन लाल चौरसिया व नीतेश सेठ सभासद,महेश साहू,छोटे लाल जायसवाल,राहुल गुप्ता सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। जेडी सिंह संपादक सतगुरु दर्पण जौनपुर 

About jaizindaram

Crazy Time spielenCrazy Time onlinegioca a Crazy Timejugar Crazy Timespela Crazy Timeplay Crazy TimeRoyal Reels pokies onlineWingaga casino