रामपुर। जौनपुर। मडियाहू विधायक डा •आर•के पटेल ने चिकित्सा सेवा के बेहतरी के बाबत फावड़ा चलाकर पट्टी किरतराय में ५० बेड के आयुर्वेदिक चिकित्सालय का भूमिपूजन किया।पंडित जी ने सनातनी विधान से मन्त्रोचार के माध्यम से भूमि के शुद्धता के लिये पूजा की और चिकित्सालय के भवन निर्माण और सेवा बहाली के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। विधायक ने खुशी जाहिर करते हुए कहां कि उम्मीद है कि अगले ६ महीने में मड़ियाहूँ विधानसभा के लोगों को इससे चिकित्सकीय सुविधा का लाभ मिलने लगेगा। वर्तमान समय में अगर देखा जाय तो मानव के उपचार में अंग्रेजी दवाओं की बहुलता है। भारत की अति प्राचीन पद्धति आयुर्वेद चिकित्सा सेवा विलुप्तता की ओर धीरे-धीरे बढ़ रहा है। आयुर्वेदिक दवाओं का अपना ,अलग प्रभुता जिसे नकारा नहीं जा सकता। मडियाहू विधान सभा के लिये विधायक का यह प्रयास अतुलनीय और सराहनीय है। आयुर्वेद चिकित्सालय के भूमि पूजन से स्थानीय और आस, पास के लोगों में खुशी है
Home / सुर्खियां / जौनपुर के मडियाहू विधायक डा• आर •के पटेल का चला फावड़ा, रामपुर को मिला आयुर्वेदिक चिकित्सालय का सौगात