BREAKING NEWS
Home / सुर्खियां / अपना दल एस के मडियाहू विधायक ने पट्टी किरतराय में राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय हेतु किया भूमि पूजन,प्रसन्न हुई पूर्व विधायक डा• लीना तिवारी

अपना दल एस के मडियाहू विधायक ने पट्टी किरतराय में राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय हेतु किया भूमि पूजन,प्रसन्न हुई पूर्व विधायक डा• लीना तिवारी

जौनपुर। आशीष हथेरा के हवाले से खबर है कि पूर्व विधायक मडियाहू  डा• लीना तिवारी अत्यंत प्रसन्न है।उनका कहना है कि खुशी इस बात कि है कि मडियाहू विधान सभा के रामपुर विकास खण्ड के पट्टी किरतराय में जिला योजना अन्तर्गत राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय के स्थापना के लिये 23•1•2020 को जिलाधिकारी को पत्र लिखकर यह कहां गया था कि रामपुर विकास खण्ड  की सकल आबादी 1•5 लाख से अधिक है। जिसमें वर्तमान सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने में अपर्याप्त है।अतएव जन घनत्व को देखते हुए एक राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय ग्राम सभा पट्टी किरतराय में जहां चिकित्सालय हेतु भूमि उपलब्ध है। राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय स्थापित कराने का कष्ट करें । डा•आर •के पटेल मडियाहू विधायक ने मंगलवार को पट्टी किरतराय में राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय का भूमि पूजन किया और उम्मीद जताया कि 6 महीने में भवन निर्माण और चिकित्सकीय सेवा प्रारंभ हो जायेगा। पूर्व विधायक डा• लीना तिवारी को इस बात की खुशी है कि अपना दल एस के विधायक ने आयुर्वेदिक चिकित्सालय का भूमि पूजन किया। आशीष ने विधायक का एक पत्र भी सोशल मीडिया में साझा किया है।

About jaizindaram