मडियाहू। जौनपुर। रामलीला समिति के अध्यक्ष दिलीप साहू ने कहां कि आगामी 10 अप्रैल दिन रविवार को 4•30 बजे राम नवमी के पावन पर्व पर रामलीला मैदान पक्का पोखरा से शोभा यात्रा निकलेगा जो नगर भ्रमण करते हुए डाक बंगला मडियाहू पहुँचेगा और वहीं कार्यक्रम का समापन होगा