BREAKING NEWS
Home / सुर्खियां / नेवढिया थाना प्रभारी व पुलिस अधीक्षक जौनपुर का ध्यान बर्राह गांव की ओर हो आकृष्ट, चोर एक बार पुलिस के हत्थे चढ़ जाता तो गांव में रुक जाता चोरी की घटना

नेवढिया थाना प्रभारी व पुलिस अधीक्षक जौनपुर का ध्यान बर्राह गांव की ओर हो आकृष्ट, चोर एक बार पुलिस के हत्थे चढ़ जाता तो गांव में रुक जाता चोरी की घटना

जौनपुर। जिले के नेवढिया थाना क्षेत्र के बर्राह गांव में चोरों का इस कदर आतंक है कि लोग भयभीत है। इधर कुछ सालों में लगभग एक दर्जन चोरी हुई होगी। जिसकी जानकारी पुलिस को हुई, पुलिस मौके पर भी आयी और जांच पड़ताल करके चली गयी। चोरी का खुलासा न होने से चोरों का मनोबल बढ़ा हुआ है और चोर आये दिन छिटपुट घटनाओं को बेहिचक अंजाम दे रहे है। पिछले साल सतगुरु दर्पण कार्यालय,सतगुरु धाम बर्राह से संपादक जगदीश सिंह जेडी की मोबाइल और कुछ नगदी चोर चाहरदीवारी फांद कर अंदर घुसे और चुरा ले गये। जिसकी लिखित सूचना नेवढिया थाना में दिया गया। तत्कालीन थाना प्रभारी ने कहां कि मोबाइल नंबर सर्विलांस पर लगा है। जल्द ही बरामद कर लिया जायेगा। कई बार थाना प्रभारी व सीओ मडियाहू से भी कहां गया लेकिन कहना बेअसर रहा। हालांकि चोरी की घटना को अंजाम दे रहे चोरों को एक दो बार गांव के लोगों ने घेरा भी लेकिन पकड़ से बाहर रहे। एलईडी बल्ब,साईकिल,कि तो आये दिन चोरी हो रही है। मौका मिलते ही चोर चोरी की बड़ी घटना को भी अंजाम देने में नहीं चूकते। कभी-कभी जाग होने पर चोर छत से कूदकर या घर में से निकलकर भागने में भी सफल रहे है। गांव में सेंध काटकर भी कई चोरी हुई है तो कई चोरी छत पर चढ़कर ताला काटकर हुई है। गांव के लोग चोरी की घटना से आहत है। लोग कह रहे है कि एक बार चोर पुलिस के हत्थे चढ़ जाता तो गांव मे चोरी की घटना रुक जाती। नेवढिया थाना प्रभारी का ध्यान बर्राह गांव में विशेष तौर से आकृष्ट हो।

About jaizindaram