6 महीने में सरकारी अस्पतालों की व्यवस्था में होगा काफी सुधार
जौनपुर। मडियाहू विधान सभा छेत्र के सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों का काया कल्प होगा। सुविधा बढ़ेगी। जर्जर भवनों को दुरुस्त कराया जायेगा। मजबूत बाउन्ड्री बनेगी और डाक्टरों का अभाव नहीं होगा। दरअसल मडियाहू विधान सभा की सरकारी चिकित्सकीय स्वास्थ्य व्यवस्था लचर है। सुविधाओं का टोटा है। कुछ केन्द्रों के भवन एकदम जर्जर है, वाउन्ड्री गिरी हुई है तो कुछ केन्द्र के भवन ठीक है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों का उपचार व्यवस्था कुछ हद तक ठीक है तो अतरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों की दशा दयनीय है। जमालापुर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र इसका जीता जागता उदाहरण है। भवन जर्जर है।वाउन्ड्री का अता•पता ही नहीं है। स्वच्छता की जगह गंदगी का बसेरा है। मडियाहू के अपना दल एस के विधायक डा• आरके पटेल से शनिवार सुबह 9 बजे के आस-पास जीवन धारा हास्पीटल भदोही के आवासीय फ्लोर पर सतगुरु दर्पण ने बातचीत की और स्वास्थ्य संबन्धी विषयों पर चर्चा हुई तो उन्होंने कहां कि मडियाहू विधान सभा छेत्र की सरकारी चिकित्सकीय सेवा को बेहतर बनाया जायेगा और सुविधाएं बढेगी। कहां कि जल्द ही मडियाहू में चिकित्सकीय सेवा के लिए खुद तत्पर रहेंगे। उनसे जब जमालापुर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की दयनीय दशा पर चर्चा हुई तो उन्होंने कहां कि मौके पर पहुँच कर स्थलीय निरीक्षण करने के पश्चात संबंधित अधिकारियों से बातचीत होगी और व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाया जायेगा। इस अवसर पर राजू सिंह कटघर मडियाहू व अन्य लोग उपस्थित रहे। जेडी सिंह
Related