BREAKING NEWS
Home / सुर्खियां / विश्वनाथ मम नाथ पुरारी,त्रिभुवन महिमा विदित तुम्हारी,बर्राह गांव में घटित नहीं होगी चोरी की घटना पुलिस ने दिया भरोसा,अब नहीं लिखीं जायेगी खबर, सतगुरु दर्पण ने निभाया पत्रकारिता का धर्म

विश्वनाथ मम नाथ पुरारी,त्रिभुवन महिमा विदित तुम्हारी,बर्राह गांव में घटित नहीं होगी चोरी की घटना पुलिस ने दिया भरोसा,अब नहीं लिखीं जायेगी खबर, सतगुरु दर्पण ने निभाया पत्रकारिता का धर्म

जौनपुर। नेवढिया थाना क्षेत्र के बर्राह गांव में घटित तमाम चोरी की घटना को लेकर सतगुरु दर्पण ने मुहिम चला रंखा था और खुलासे को लेकर खबर लिखने का सिलसिला जारी रंखा था। संपादक जेडी सिंह की मोबाइल और कुछ नगदी चोर सतगुरु दर्पण कार्यालय सतगुरु धाम से चुरा लियें थे। जिसकी  शिकायत नेवढिया पुलिस से की गयी थी। इसके अलावा अमृत लाल यादव,जगदीश सिंह बल्ला, आनंद सिंह,अशोक सिंह, लालबहादुर सिंह, संजय सिंह दयाशंकर सिंह पूर्व प्रधान के यहां भी लाखों की चोरी हुई। कई साईकिल और अनगिनत एलईडी बल्ब की चोरी हुई। गांव का निवासी होने और पत्रकारिता धर्म को निभाने के लिए जनहित में सतगुरु दर्पण ने लगातार खबर लिखने का क्रम जारी रंखा पहले की पुलिस से शिकायत भी किया गया था,लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। सतगुरु दर्पण ने मुहिम जारी रंखा, इस बीच अचानक नया मोड़ आया और एक प्रार्थना पत्र दिलीप सिंह ने थाने में दिया,जिसमें चोरी का उल्लेख करते हुए किसी एक व्यक्ति को नामजद कर दिया। पुलिस तुरंत हरकत में आयीं और जिसके नाम का उल्लेख था उसके घर गयीं और थाने बुलायी। इधर इस सिलसिले में जैसा कि हल्का सिपाही और हल्का प्रभारी बुद्धवार को लगभग 8 बजकर 30 मिनट पर रात्रि में सतगुरु दर्पण कार्यालय आये और बताये कि जो प्रार्थना पत्र पड़ा है वह कार्यवाही नहीं चाहते पूर्व प्रधान दयाशंकर सिंह व अन्य लोगो के बीच बातचीत हुई और आपस मे सुलह समझौता हो गया है। मांफी माग लिया है। हालांकि सतगुरु दर्पण का खबर लिखने का मुहिम चोरी के खिलाफ कई वर्ष से चल रहा था, लेकिन उपरा कुछ नहीं,पुलिस ने संज्ञान में लिया ही नहीं, यह समस्या पूरे गांव की थी। किसी एक की नहीं,जानते सभी थे कौन चोरी की घटना को अंजाम दे रहा है। लेकिन पुलिस थाना में नामजद करने की किसी ने हिम्मत नहीं जुटायी, लेकिन दिलीप सिंह के बहादुरी का दाज देना होगा,एक झटके में पुलिस में नामजद करना और मांफी मागने पर माफ कर देना यहीं तो इन्सानियत है। सतगुरु दर्पण चोरी की घटना के खिलाफ मुहिम को आगे बढ़ाते हुए थाना प्रभारी विश्वनाथ प्रताप सिंह,सीओ मडियाहू, पुलिस अधीक्षक जौनपुर से बर्राह गांव में घटित तमाम चोरी की घटना पर बात हुई और कार्यवाही की मांग की गयी। हल्का प्रभारी अरविंद और दो हल्का सिपाही दिलीप सिंह के साथ सतगुरु दर्पण कार्यालय आये  और दारोगा ने पूछा क्या चाहते है संपादक ने कहां कि हमारी मोबाइल और कुछ नगदी की चोरी हुई है और गांव मे तमाम चोरी की  घटना हुई है जिसका खुलासा चाहते है।उन्होंने कहा कि पुरानी घटना को छोड़ दीजिए।कहां गया कि उपाय ऐसा करिये की अब चोरी की घटना की भविष्य निकट पुनरावृत्ति न हो तो उन्होंने कहां कि पूरी कोशिश होंगी, सतगुरु दर्पण संपादक की सोच चोरी जैसी कुरीति को खत्म करने की रहीं और आपसी भाईचारा और अपनत्व के साथ गांव के लोग जीवन व्यतीत करें और नेक बनें। पुलिस से एक सवाल था हमारे जान को खतरा है तो कहां गया कि थाने आइये और एक एप्लीकेशन कर दीजिए। पुलिस आपके साथ है और सुरक्षा को तत्पर रहेगी। जेडी सिंह संपादक सतगुरु दर्पण जौनपुर

About jaizindaram