BREAKING NEWS
Home / सुर्खियां / नवापुर के विश्वकर्मा बस्ती को पच्चास साल बाद मिला सड़क

नवापुर के विश्वकर्मा बस्ती को पच्चास साल बाद मिला सड़क

नवापुर की प्रधान सुनीता सिंह ने भाजपा नेता सुरेन्द्र प्रताप सिंह व अवकाश प्राप्त शिक्षक राम अचल सिंह के सहयोग को सराहा

रामनगर। जौनपुर। नवापुर ग्राम सभा की प्रधान सुनीता सिंह गोसाईपुर  विश्वकर्मा बस्ती के लोगो की वर्षो पुरानी सड़क की चाहत की मन्शा को पूरा करके जनता की वाहवाही पा रहीं है। दरअसल यह बहुत ही दुर्लभ कार्य था। बस्ती के लोग लगभग पच्चास वर्षों से बहुत मुश्किल से बस्ती में पहुँच पाते थें। बरसात में तो बहुत ही अजीब नजारा देखने को मिलता था। शादी विवाह में दरवाजे तक वाहन नहीं पहुँच पाता था। ऐसा माना जाता था यह असंभव कार्य है। सोशल मीडिया में वायरल पोस्ट में प्रधान सुनीता सिंह ने कहां कि एक ऐसा  ऐतिहासिक काम जो पच्चासो वर्ष तक कोई प्रधान नहीं कर पाया वह कार्य बर्राह के भाजपा नेता सुरेन्द्र प्रताप सिंह व अवकाश प्राप्त शिक्षक राम अचल सिंह के आशीर्वाद व सहयोग के साथ नवापुर ग्राम सभा के लोगो के सहयोग से सड़क बनकर तैयार हो गया है। अभी 100 मीटर के आस-पास कच्चा कार्य हुआ है। जल्द ही इण्टरलाकिग विछाकर सड़क को बेहतर बनाया जायेगा। जिससे लोगो के आवागमन में सहूलियत मिल सकें। जेडी सिंह 

About jaizindaram