BREAKING NEWS
Home / सुर्खियां / सरकार को नहीं मानते सांसद-विधायक,क्षेत्र पंचायत रामनगर की बैठक में विकास का एजेन्डा,बेनी के इमरती से दिल्लगी,आवभगत में बनारस के राजश्री का मिष्ठान्न भी।

सरकार को नहीं मानते सांसद-विधायक,क्षेत्र पंचायत रामनगर की बैठक में विकास का एजेन्डा,बेनी के इमरती से दिल्लगी,आवभगत में बनारस के राजश्री का मिष्ठान्न भी।

जौनपुर।  विकास की सतत् प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए क्षेत्र पंचायत सदस्यों,ग्राम प्रधानो की बैठक रामनगर प्रमुख तारा देवी की अध्यक्षता में परिसर के सभागार में संपन्न हुई। खण्ड विकास अधिकारी  नितिन कुमार ने पिछले  विकास को सदन के सामने रंखा और वित्तीय खर्च 2021,22 एक करोड़ 12 लाख  विकास पर खर्च बताया, जबकि आगे    के विकास के लिये माननीय जनप्रतिनिधि गण के आये 185 प्रस्ताव को अमली जामा पहनाने के लिए 2022,23 के लिए एक करोड़ 80 लाख धन उपलब्ध है। उन्होंने कहां कि ब्लाक का सुन्दरीकरण होगा  और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामनगर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जमालापुर का जीर्णोद्धार होगा। उन्होंने कहां कि जल संचयन के लिये अमृत सरोवर योजना के तहत तालाब की खुदाई होगी। एक गांव को दूसरे गांव से जोड़ने के लिए सम्पर्क मार्ग बनेगा। पूर्व प्रमुख क्षेत्र पंचायत सदस्य  अरविंद सिंह मखडू ने सदन में अपनी बात रंखी और गांवो के विकास पर जोर दिया। जनबुनियादी सुविधाएं ब्लाक क्षेत्र के लोगो को मिलता रहें और एक दूसरे से परस्पर के साथ मानव के हित रुपी विकासवादी  संवाद  को आगे बढ़ाकर  रामनगर को  विकास के नूतन उचाईयों पर ले जाया   जा  सकता है। क्षेत्र पंचायत की बैठक में उपस्थिति के लिए मछलीशहर  सांसद, जफराबाद विधायक,मडियाहू विधायक को ब्लाक कार्यालय द्वारा पत्र भेजा गया था। जिसमें मडियाहू विधायक आरके पटेल ने क्षेत्र पंचायत  की बैठक में न आ पाने की वजह बतायी। बाकी अन्य जनप्रतिनिधि क्षेत्र पंचायत की महत्वपूर्ण बैठक में क्यों नहीं हिस्सा लिए यह प्रधानो,क्षेत्र पंचायत सदस्यों के अलावा रामनगर के लोगो में चर्चा का विषय बना है। बैठक के बाद आवभगत ऐसी कि जौनपुर के बेनी की इमरती और बनारस के राजश्री के मिष्ठान्न की चर्चा जोर शोर से रहीं। बैठक में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामनगर प्रभारी डा•राकेश सिंह सहित अमूमन सरकारी विभाग के लोग उपस्थित रहे। कुछ विभाग के लोग लापरवाह बनें रहे। जेडी सिंह संपादक सतगुरु दर्पण जौनपुर

About jaizindaram