BREAKING NEWS
Home / सुर्खियां / मडियाहू विधायक डा• आरके पटेल के बात से सहमत हूँ समस्या एक मानसिक बीमारी है ,संपादक जेडी सिंह

मडियाहू विधायक डा• आरके पटेल के बात से सहमत हूँ समस्या एक मानसिक बीमारी है ,संपादक जेडी सिंह

जौनपुर। भदोही और मडियाहू का लगाव तो पहले से ही था। आरके पटेल के विधायक होने से आत्मीयता बढ़ गयी। सहज सरल कुशल व्यवहार से मडियाहू के लोक प्रिय विधायक की खास मानवीय पहचान बन चुकी है। वृहस्पतिवार को सुबह आठ बजे के आस-पास भदोही में  सतगुरु दर्पण के संपादक जेडी सिंह ने मुलाकात की संयोग से फरियादी कक्ष में बैठ गये। माननीय आये और सहजता से सौम्य वातावरण में फरियादीओ की समस्या सुनने लगे  और संबंधित विभाग के आला अफसर से बात करते और निस्तारण की बात करते। सड़क की समस्या रामपुर विकास खण्ड के किसी गांव की रहीं। गांव के कुछ लोग सड़क नहीं बन दे रहे है। विधायक से समस्या है पर बात हुई। जिसमें उन्होंने कहां  कि समस्या एक मानसिक बीमारी है इसका इलाज एक ही है समस्या उत्पन्न  न होने देना। अगर आज देखा जाय तो समस्या के निदान के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। थाना, तहसील दिवस अब शायद ब्लाक दिवस का भी आयोजन हो सकता है। मानवीय  समस्या निस्तारण के लिये ये दिवस सरकार ने बनाये। ग्रामीण परिवेश में कुछ लोग होते है जो गवही राजनीति के शिकार होते है और समस्या उत्पन्न करने का बीजारोपण करते है। विकास कार्य उनकों नहीं भाता। गांव की समस्या का अवलोकन करेंगे तो होश उड़ जायेगा। ऐसी ऐसी समस्या में मनुष्य जीवन यापन कर रहा है कि देखेगे सुनेगे तो दाँतो तले अंगुली दबा लेंगे। मानसिकता तो खराब है आचार विचार ठीक है तो संस्कार उत्तम होगा। समस्या तब तक रहेगा जब तक काम क्रोध मोह लोभ के जाल में इन्सान फंसा रहेगा।  डा• आरके पटेल विधायक मडियाहू के बात से सहमत हूँ समस्या एक मानसिक बीमारी है। जेडी सिंह संपादक सतगुरु दर्पण जौनपुर

About jaizindaram