BREAKING NEWS
Home / सुर्खियां / किसी व्यक्ति के यहां नेवढिया पुलिस का जाना एक माननीय को लगा नागवार, फिर क्या उत्कोच मांगने का आडियो हुआ वायरल, दारोगा धर्मेन्द्र प्रताप सिंह को पुलिस अधीक्षक ने किया सस्पेंड

किसी व्यक्ति के यहां नेवढिया पुलिस का जाना एक माननीय को लगा नागवार, फिर क्या उत्कोच मांगने का आडियो हुआ वायरल, दारोगा धर्मेन्द्र प्रताप सिंह को पुलिस अधीक्षक ने किया सस्पेंड

जौनपुर। सोशल मीडिया में उत्कोच मांगने के वायरल आडियो में धर्मेन्द्र  प्रताप  सिंह उप निरीक्षक को पुलिस अधीक्षक जौनपुर ने सस्पेंड कर दिया। एक बात हवा में तैर रही हैं और स्थानीय लोगो की जुबान पर है। नेवढिया पुलिस के कुछ लोग किसी व्यक्ति के यहां किसी  के शिकायत पर गये थे। वहां पुलिस का जाना कुछ लोंगो  को नागवार लगा। एक माननीय के नाम की भी चर्चा है।  चर्चा है कि माननीय भी उस रसूख रखने वाले व्यक्ति के पक्ष में  थे और पुलिस के जाने पर एतराजगी जता रहे थे। माननीय भी कुछ स्थानीय लोगो के कहने पर इस मामले में  दस्तक दिये। लेकिन जब उन्हें उस व्यक्ति के बारे में पता चला तो तेजी से बैक गो की स्थिति में आ गये। इस घटना क्रम के बाद उत्कोच मांगने का आडियो वायरल हुआ। जैसी की सामाजिक चर्चा है। जिसमें नेवढिया पुलिस के उप निरीक्षक धर्मेन्द्र प्रताप सिंह का नाम उझला तो पुलिस कप्तान ने तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया। गंभीर  शिकवा शिकायत पर पुलिस को जानने समझने के लिये जाना पडेगा चाहे वह कोई भी हो। राजनीति न्याय की होनी चाहिये,अन्याय की नहीं। सोशल मीडिया में उत्कोच मांगने के वायरल आडियो की जांच होनी चाहिए। पूरा मामला जनता के सामने आना चाहिए,प्रकरण क्या है। जेडी सिंह संपादक सतगुरु दर्पण जौनपुर उत्तर प्रदेश भारत 

About jaizindaram