BREAKING NEWS
Home / सुर्खियां / पत्रकार और पत्रकारिता को दबाया नहीं जा सकता,खबर है तो लिखा जायेगा

पत्रकार और पत्रकारिता को दबाया नहीं जा सकता,खबर है तो लिखा जायेगा

जौनपुर। पत्रकार और पत्रकारिता को दबाया नहीं जा सकता  है। न ही कमजोर किया जा सकता है। खबर है तो लिखा जायेगा।  भ्रष्टाचार,अन्याय,अनैतिकता के खिलाफ खबर लिखने पर कुछ लोग नाराज हो सकते है। आज के दौर में सबकी अपनी मोनोपोली है। कुछ लोग धरती पर ऐसे है जो खुद को दुनिया का मालिक समझने लगे है। वह जो कह रहे है कर रहे है वहीं सही  है। उसी को मानकर चलते हैं तो ठीक  है अगर उसके इतर आवाज उठाते है तो गलत है। आज समाज में  कमजोर को सताने, दबाने  की परम्परा बन गयी है। ईश्वर जिसको धन संपदा,पद प्रतिष्ठा से भरपूर कर दिया है कुछ तो सज्जनता और भलाई के साथ मानवता की सेवा में जुटे है। लेकिन कुछ लोग ऐसे है जो सिर्फ अपनी विचारधारा को ही सर्वोपरि मानते हुए, भ्रष्टाचार, अन्याय, अनैतिकता को ही अपनी शान समझते है। जेडी सिंह

About jaizindaram

Crazy Time spielenCrazy Time onlinegioca a Crazy Timejugar Crazy Timespela Crazy Timeplay Crazy TimeRoyal Reels pokies onlineWingaga casino