BREAKING NEWS
Home / सुर्खियां / रामनगर का 60 नंबर वार्ड विकास की ओर अग्रसर,घरों के जल निकासी के लिए नाली तो जनमानस के आवागमन के लिए बेहतर सड़क निर्माण,विजय बहादुर मौर्य, जिला पंचायत सदस्य

रामनगर का 60 नंबर वार्ड विकास की ओर अग्रसर,घरों के जल निकासी के लिए नाली तो जनमानस के आवागमन के लिए बेहतर सड़क निर्माण,विजय बहादुर मौर्य, जिला पंचायत सदस्य

रामनगर। जौनपुर। वार्ड नंबर 60 के जिला पंचायत सदस्य विजय बहादुर मौर्य ने कहां कि वार्ड का विकास सतत जारी है। गांवो में घरों के व बरसात के जल निकासी के लिए नाली और जनमानस के आवागमन के लिए बेहतर सड़क का निर्माण कराया गया है। कहां कि पसियाही खुर्द में पक्की नाली 300 मीटर, पसियाही कला में पक्की नाली 250 मीटर,परमलपट्टी में पक्की नाली 300 मीटर,पसियाही खुर्द में पक्की नाली 150 मीटर,बोधीपुर में पक्की नाली 198 मीटर, दीपापुर में सीसी रोड़ 200 मीटर,भरहुपुर में चकरोड सीसी रोड़ 200 मीटर, खेतापुर में पिच रोड़ 900 मीटर, नवापुर में पिच रोड़ 600 मीटर, तरती में सीसी रोड़ 600 मीटर, नवापुर  में सीसी रोड़ 400 मीटर आदि विकास का कार्य कराया गया है। कहां कि आने वाले दिनों में वार्ड नंबर 60 सबसे विकसित वार्ड होगा

About jaizindaram

Crazy Time spielenCrazy Time onlinegioca a Crazy Timejugar Crazy Timespela Crazy Timeplay Crazy TimeRoyal Reels pokies onlineWingaga casino