BREAKING NEWS
Home / सुर्खियां / अराजक तत्वों द्वारा सोनभद्र में पत्रकारों पर हमला करके लोकतंत्र का घोटा जा रहा गला,सरकार निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए सुरक्षा का करें पुख्ता इंतजाम,जौनपुर पत्रकार संघ

अराजक तत्वों द्वारा सोनभद्र में पत्रकारों पर हमला करके लोकतंत्र का घोटा जा रहा गला,सरकार निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए सुरक्षा का करें पुख्ता इंतजाम,जौनपुर पत्रकार संघ

सोनभद्र में पत्रकारों पर हमले की जौनपुर पत्रकार संघ ने की निंदा
चार सूत्रीय ज्ञापन सरकार को भेजा
जौनपुर। जौनपुर पत्रकार संघ ने सोनभद्र जिले में दो पत्रकारों को गोली मारने की घटना की कड़ी निंदा की है। इस आशय का ज्ञापन शुक्रवार को उत्तर प्रदेश सरकार को भेजा। संघ ने कहा की पत्रकारों के ऊपर लगातार अराजक तत्वों द्वारा हमला कर लोकतंत्र का गला घोटने का काम किया जा रहा है।  ऐसे में सरकार पत्रकारों की सुरक्षा के प्रति संवेदनशील होते हुए निष्पक्ष पत्रकारिता का मार्ग प्रशस्त करें।

 जौनपुर पत्रकार संघ की बैठक आज पत्रकार भवन में हुई। जिसमें पत्रकारों ने सोनभद्र में गुरुवार को गोली मार कर दो पत्रकारों को घायल किए जाने की घटना की कड़ी निंदा की। संघ के अध्यक्ष शशि मोहन सिंह सिंह की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में 4 सूत्री ज्ञापन भी पत्रकारों ने जिलाधिकारी को संबोधित कर सौंपा। ज्ञापन को जिलाधिकारी के अनुपस्थित में अपर जिलाधिकारी रामप्रकाश को दिया गया।  जिसमे पत्रकारों ने सरकार से मांग कर घायल पत्रकारों की सुरक्षा एवं उनके इलाज का खर्च सरकार से उठाने की बात कही।

बैठक में पत्रकारों ने अमृत प्रभात के संपादक डॉक्टर जगदीश द्विवेदी के निधन पर शोक जताते हुए 2 मिनट का मौन रखा। संघ के संरक्षक वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि डॉक्टर जगदीश द्विवेदी ने निष्पक्ष एवं सशक्त पत्रकारिता के माध्यम से समाज का जो सच जनता के सामने लाया वह सदा यादगार रहेगा कार्यक्रम का संचालन महामंत्री डॉ मधुकर तिवारी ने किया।
बैठक में वरिष्ठ पत्रकार डॉ राम सिंगार शुक्ल गदेला लोलारक दुबे मनोज वत्स अंकुर शुक्ला राम दयाल द्विवेदी जय प्रकाश मिश्र प्रकाश चंद शुक्ला विनोद विश्वकर्मा संदीप पांडे गौरव सिंह मंत्री कृपाशंकर यादव विवेक सिंह त्रिभुवन नाथ राजीव पाठक राजेश मौर्या शशिराज सिन्हा सहित अनेक पत्रकार मौजूद थे।

About jaizindaram

Crazy Time spielenCrazy Time onlinegioca a Crazy Timejugar Crazy Timespela Crazy Timeplay Crazy TimeRoyal Reels pokies onlineWingaga casino