जफराबाद। जौनपुर। स्थानीय विधायक जगदीश नारायण राय ने कहां कि पुलिस को राजस्व मामले में हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए।कहां कि राजस्व विभाग जमीन संबधी मामलों का निष्पक्षता से जांच करके मौके पर निस्तारण व्यवस्था सुनिश्चित करें तो राजस्व मामलों में कमी आयेगी। शुक्रवार को सुबह सतगुरु दर्पण संपादक जगदीश सिंह ने कमरुद्दीनपुर मे विधायक आवास पर बात की तब उन्होंने यह बात कहीं। आगे उन्होंने कहां कि आबादी की जमीन को घरौनी देने की योजना पर सुचारु रुप से सरकार काम कर ले तो काफी हद तक ग्रामीण क्षेत्रों में जमीन संबधी विवाद खत्म हो सकता है।कहां कि उत्तर प्रदेश सरकार बहुत तेजी से इस योजना पर काम कर रहीं थी। गांव, गांव में ड्रोन कैमरा चला, नक्शा बना,कुछ लोगो को घरौनी मिला तो बहुत लोग आज भी इससे अछूते है। आखिर कब लोगो को मिलेगा घरौनी।
Home / सुर्खियां / पुुलिस को राजस्व मामले में हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए,लोगो को घरौनी कब देगी सरकार,विधायक