BREAKING NEWS
Home / सुर्खियां / जौनपुर: नैैैतिक मूल्यों के विकास से भटवार बर्राह का होगा कायाकल्प,मिठाई लाल यादव

जौनपुर: नैैैतिक मूल्यों के विकास से भटवार बर्राह का होगा कायाकल्प,मिठाई लाल यादव

मडियाहू। जौनपुर। विकास शब्द परिवर्तन का द्योतक है।मानव जीवन में जनबुनियादी सुविधाओं की समुचित व्यवस्था बिजली,पानी,सड़क, चिकित्सा,शिक्षा,रोजगार के बेहतर इतंजाम से ही मानव विकास के लक्ष्य को प्राप्त  कर सकता है। रामनगर विकास खण्ड के ग्राम सभा भटवार में प्रधान पद के लिए 4 अगस्त को मतदान होना है। मिठाई लाल यादव उम्मीदवार है। बुधवार को नामांकन के बाद उनसे जब पूछा गया कि चुनाव लड़ने का अभिप्राय क्या है। उन्होंने तपाक उत्तर  देते हुए कहां कि ग्राम पंचायत का विकास करना है। विकास मै कैसा विकास तो बोले कि आम जनमानस के मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति करना, बिजली, पानी, सड़क,शिक्षा, चिकित्सा, स्वच्छता पर विशेष ध्यान देते हुए उत्तमता प्रदान करना है। उन्होंने कहां कि ग्राम सभा में लघु उद्योग को बढ़ावा देकर अधिक से अधिक लोगो को रोजगार मुहैया कराना है। साथ ही नैतिक मूल्यों के विकास पर जोर देना है।ताकि ग्राम सभा में आदर्श विचार धारा का प्रवाह बनें और आपसी भाईचारा,प्रेम,शांति के साथ ग्राम पंचायत आदर्श ग्राम पंचायत के रुप में जाना जा सकें।  
विकास एक प्राकृतिक एवं सामाजिक प्रक्रिया है। विकास एक अनवरत प्रक्रिया है। विकास की कोई सीमा नहीं होती है।
विकास में मात्रात्मक वृद्धि और गुणात्मक दोनों होते हैं। विकास को मापा नहीं जा सकता बल्कि इसका निरीक्षण किया जाता है  विकास एकीकृत एवं बहुआयामी है। जेडी सिंह

About jaizindaram

Crazy Time spielenCrazy Time onlinegioca a Crazy Timejugar Crazy Timespela Crazy Timeplay Crazy TimeRoyal Reels pokies onlineWingaga casino