मडियाहू। रामनगर विकास खण्ड के भटवार ग्राम सभा में प्रधान पद के लिए हो रहें उपचुनाव में पांच उम्मीदवारों ने नामांकन किया था। जिसमें तीन लोगो ने नाम वापस ले लिया है भटवार में अब मिठाई लाल यादव, और राजू के बीच सीधा मुकाबला होगा। चुनाव चिन्ह आवंटित होते ही चुनावी सरगर्मी तेज हो गयी है। मतदाताओ को अपनी ओर रिझाने की हर प्रकार और हर तरह की कोशिश चल रहीं है। दरअसल पहले महराजी देवी यहां की प्रधान थी। उनके निधन के बाद यह सीट रिक्त हुआ है। चुनाव की तिथि 4 अगस्त 2022 सुनिश्चित है। कौन बनेगा भटवार ग्राम सभा का प्रधान। इस बात को लेकर बहस तेज है। दोनों उम्मीदवारों के पास मजे मजाये गवही राजनीति के विशेषज्ञ है। भटवार बर्राह के लोग मुकाबला बहुत दिलचस्प मान रहे है। हीरामनी पत्नी जगरनाथ बर्राह के द्वारा नामांकन वापस लेने की वजह से मिठाई और राजू में टक्कर जोरदार माना जा रहा है। रोचक मुकाबले में न जाने कौन सा दौर आ जाय। जनता जनार्दन की बलिहारी से चुना जायेगा भटवार ग्राम सभा का प्रधान। जेडी सिंह संपादक सतगुरु दर्पण जौनपुर उत्तर प्रदेश भारत
Home / सुर्खियां / भटवार ग्राम सभा का उपचुनाव: मिठाई और राजू में दिलचस्प मुकाबला,जनता जनार्दन की बलिहारी से चुना जायेगा प्रधान