BREAKING NEWS
Home / सुर्खियां / भटवार ग्राम सभा प्रधान पद हेतु मिठाई लाल सेठ सुयोग्य प्रत्याशी,अधिकांश ग्राम वासियों का उनके तरफ झुकाव,सुरेन्द्र प्रताप सिंह

भटवार ग्राम सभा प्रधान पद हेतु मिठाई लाल सेठ सुयोग्य प्रत्याशी,अधिकांश ग्राम वासियों का उनके तरफ झुकाव,सुरेन्द्र प्रताप सिंह

जौनपुर। रामनगर विकास खण्ड के भटवार ग्राम सभा में 4अगस्त को प्रधान पद के लिए उपचुनाव हो रहा है। जैसे जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है चुनावी सरगर्मी तेज हो गयी है। इसी क्रम में बर्राह गांव के वुद्धजीवी सुरेन्द्र प्रताप सिंह ने कहां कि ग्राम सभा के लोगो की अन्तर आत्मा चाह रहीं है ग्राम सभा का प्रधान जो बने सुयोग्य हो और गांव के चहुमुखी विकास  के लिए सतत प्रयासरत रहे। उन्होंने कहां कि भारत सरकार और राज्य सरकार की योजनाओं का सुचारु रूप से क्रियान्वन ग्राम पंचायत के विकास में हुआ होता तो आज गांव का नजारा भव्य और दिव्य दिखता। कहां कि बर्राह गांव के तालाब  का सुन्दरीकरण यदि हुआ होता तो प्रकृति मनोरम और  मनभावन छटा को देख पुलकित और हर्षित होतीं और उसके दो नयन भव्य नजारा को  देख, देख करके आत्म मुग्ध होती। भटवार ग्राम सभा में ऐसे बहुत से तालाब है जिसका सुन्दरीकरण होना चाहिए था। उन्होंने कहां कि जनबुनियादी सुविधाओं के बेहतरी के साथ  नैतिक मूल्यों का विकास नितान्त जरुरी है। कहां कि ग्राम सभा भटवार के प्रधान पद हेतु मिठाई लाल यादव सुयोग्य प्रत्याशी हैं। जिनके तरफ अधिकांश ग्रामवासियों का झुकाव होता दिख रहा है। जेडी सिंह 

About jaizindaram