BREAKING NEWS
Home / सुर्खियां / रामनगर के भटवार ग्राम सभा में 4 अगस्त को होगा मतदान, तगडी सुरक्षा और सीसी कैमरा लगाये जाने का जिलाधिकारी से मांग,कुछ असामाजिक व दबंग किस्म के व्यक्ति कर सकते है फर्जी मतदान,मिठाई लाल सेठ प्रत्याशी

रामनगर के भटवार ग्राम सभा में 4 अगस्त को होगा मतदान, तगडी सुरक्षा और सीसी कैमरा लगाये जाने का जिलाधिकारी से मांग,कुछ असामाजिक व दबंग किस्म के व्यक्ति कर सकते है फर्जी मतदान,मिठाई लाल सेठ प्रत्याशी

जौनपुर। रामनगर विकास खण्ड के भटवार ग्राम सभा में प्रधान पद के लिए हो रहे उपचुनाव के बाबत उम्मीदवार मिठाईलाल यादव पुत्र श्रीनाथ ने आगामी 4•8•2022 को मतदान के दिन मतदान में धांधली की आशंका जताते हुए जिलाधिकारी जौनपुर को 28•7•2022 को प्रार्थना पत्र  देते हुए कहां कि कुछ असामाजिक व दबंग किस्म के व्यक्ति है जो सुचारु रुप से मतदान संपन्न नहीं होने देंगे और फर्जी मतदान करने के लिए पूरी योजना बना लिये है। ऐसी स्थिति में मतदान के दिन मतदान स्थल पर तगडी सुरक्षा व्यवस्था और सीसी कैमरा की व्यवस्था किया जाना  विधानत: आवश्यक है।आगे उन्होंने कहां कि प्रार्थना है कि उक्त प्रकरण को गम्भीरता से मनन करते हुए प्रधान पद के लिए हो रहे उपचुनाव में मतदान स्थल पर तगडी सुरक्षा और सी सी कैमरा की व्यवस्था सुनिश्चित करें,ताकि फर्जी मतदान न हो सकें। जेडी सिंह 

About jaizindaram