BREAKING NEWS
Home / सुर्खियां / भटवार ग्राम सभा के प्रधान पद हेतु हो रहे उप चुनाव में मिठाई लाल सेठ की होगी जीत,योग्यता बन सकता है कारण

भटवार ग्राम सभा के प्रधान पद हेतु हो रहे उप चुनाव में मिठाई लाल सेठ की होगी जीत,योग्यता बन सकता है कारण

रामनगर।जौनपुर। स्थानीय विकास खण्ड के भटवार ग्राम सभा में प्रधान पद हेतु 4 अगस्त 2022 को उप चुनाव होगा। प्रधान महराजी देवी के निधन के पश्चात पद रिक्त हुआ है। उम्मीदवार व उनके समर्थकों में चुनाव को अपने,अपने  पक्ष में करने की होड़ मची हैं। मतदाताओं को अपनी, अपनी ओर आकर्षित करने के लिए तरह तरह के हथकण्डे अपनाये जा रहे है। इस चुनाव में सबसे बड़ा मुद्दा है योग्य प्रत्याशी का चयन करना। एक प्रत्याशी मिठाई लाल सेठ है तो दूसरे राजू है। ग्राम सभा के अधिकांश लोग इस बार सुयोग्य प्रत्याशी चुनने का मन बना लिये है ऐसा जान पड़ रहा है। बर्राह गांव के दिनेश सिंह ने कहां कि ग्राम सभा का प्रतिनिधितत्व करने वाला व्यक्ति व्यवहार कुशल और सामाजिक होना चाहिए। उसके अन्दर नेतृत्व क्षमता होना चाहिए और न्याय और अन्याय की समझ होनी चाहिए,कहा कि सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ में किसी से किसी प्रकार का भेदभाव नहीं होना चाहिए। कहां कि ईमानदारी और सत्य निष्ठा से  ग्राम सभा के विकास को आगे बढ़ाने वाले उम्मीदवार को चुनने से ही ग्राम सभा के लोगो का कल्याण और गांव का विकास होगा,  उन्होंने कहां कि इस उपचुनाव में मिठाई लाल सेठ की जीत योग्यता की वजह से होगी। भटवार बर्राह की अधिकांश जनता ने मन बना लिया है।   जेडी सिंह

About jaizindaram