जौनपुर। रामनगर विकास खण्ड के भटवार ग्राम सभा प्रधान पद हेतु उप चुनाव 4 अगस्त को होना है। ओबीसी सीट पर हो रहे उपचुनाव में मिठाई लाल लड़ रहे है और राजू को लड़ाया जा रहा है। मुकाबला काँटे का है। लड़ाया जा रहा है कौन लड़ा रहा है क्यों लड़ा रहा है आमतौर पर जग जाहिर है। वयोवृद्ध महराजी को लड़ाया गया था। निधन हो जाने के बाद पद रिक्त हुआ और उपचुनाव की नौबत आ गयी। लडाने वाले लोगो का इधर कई पंचवर्षीय से ग्राम सभा भटवार बर्राह में दबदबा है। वजह साफ है गांव के सरकार का रिमोट हाथ में होगा तो गांव की दशा और दिशा दोनों का कन्ट्रोल भी होगा। ग्राम सभा भटवार बर्राह की दशा और दिशा चिन्तीय है। विकास को परख कर देखेंगे तो प्रभाव की वजह से जनबुनियादी सुविधाओं में अभाव नजर आयेगा। केन्द्र सरकार और राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के धरातल में छेद ही छेद नजर आयेगा। एक प्रकार से देखा जाय तो उत्तर प्रदेश सरकार के उज्ज्वल छबि को बदनाम करने की कोशिश की गयी है। भटवार बर्राह के लोग जाग चुके है। जागरूक युवा मतदाता बेहद जागरुक है उनके वैचारिक भाव गांव की प्रकृति को सभ्य स्वच्छ संपन्न यशमय कीर्ति कुन्ज को ऐसा रसधार बनाना चाहते है कि जिसमें सिर्फ भाईचारा,मानव, मानव एक समान की अवधारणा गांव में विदित करना चाहते है।अधिकांश बुद्धजीवी ग्राम सभा के आगे के भविष्य को लेकर चिंतित हैं। सामान्य होगा तो लडेगे,ओबीसी और अनुसूचित होगा तो लडायेगे और येन केन प्रकारेण चुनाव जीतकर अपने और कुछ तुरम खा वाले स्वभाव के लोगो के साथ नैतिकता कम अनैतिकता के बल को बढ़ाकर अपने मन मर्जी का सरकार चलायेगे। अपने समरथ का गुणगान करायेंगे।भटवार ग्राम सभा की सम्मानित जनता लड़ाने वाले को कम चाह रहीं है और जो लड़ रहा है उसके साथ मौन साधकर खड़ी नजर आ रहीं है। राजनीति एक ऐसा विषय है जिसकी व्याख्या नहीं की जा सकती है वह भी गांव का बाप रे बाप,जगदीश सिंह संपादक सतगुरु दर्पण जौनपुर उत्तर प्रदेश
Related