BREAKING NEWS
Home / सुर्खियां / भटवार बर्राह के लोगो का जाग चुका है स्वाभिमान,चुन सकते है सुयोग्य प्रधान,मतदाताओं का रुझान बदलाव की ओर

भटवार बर्राह के लोगो का जाग चुका है स्वाभिमान,चुन सकते है सुयोग्य प्रधान,मतदाताओं का रुझान बदलाव की ओर

जौनपुर। जिले के रामनगर विकास खण्ड के भटवार ग्राम सभा में प्रधान पद हेतु उपचुनाव की तारीख ज्यों, ज्यों नजदीक आ रहा है। चुनावी सरगर्मी काफी तेज हो गयी है। प्रत्याशीओ के समर्थक और शुभचिंतक अपने अपने उम्मीदवार को जीताने के लिए पूरी ताकत झोंक दियें है। तरह-तरह की बतकही का दौर जारी है। मिठाई लाल यादव के समर्थक अपनी जीत मान रहे है तो राजू समर्थक भी कुछ ऐसा ही कह रहे हैं। 4 अगस्त को मतदान है। 5 अगस्त को मतगणना है। भटवार ग्राम सभा की आबादी लगभग दो हजार के आस-पास होगी। मतदाताओं का रुझान बदलाव की ओर हो सकता है। पुराना ढर्रा अब लोगो को कम पंसद आ रहा है। क्योंकि उसमें सत्ता की चाभी लड़ाने वाले के हाथ में होता है। प्रधान ओबीसी ही होता है लेकिन प्रधानी कोई और करता है। प्रधान भी ऐसा की उसका कोई भी सामाजिक प्रभाव नहीं होता। वर्तमान समय में  राजू  को लड़ाने वाले लोगो का भी मकसद बस यही है कि राजू चुनाव जीत जाय और  प्रधानी अपने हाथ में रहे। उपचुनाव में मतदाताओ पर निर्भर है कैसा प्रधान चुनना चाहते है। विवेकी या और कोई। मिठाई लाल यादव चुनाव लड़ रहे और खर्चा स्वयं कर रहे है। जबकि राजू का चुनावी खर्चा लड़ाने वाले कर रहे है। आम तौर पर चर्चा है कि धनबल की ताकत में जो सरस पडेगा वहीं चुनाव जीतेगा। माना जा रहा है कि चालीस से पच्चास लाख खर्च हो सकता है। सुबह शाम रात रंगीन है मदिरा बांटने का काम तेजी से चल रहा है। बर्राह पुल का नजारा देर रात तक हलचल भरा होता है कुछ लोग शराब का सेवन करके आनंद में रहते है तो कुछ लोग हल्ला मचाते हुए शराब दाता का चिल्ला,चिल्ला के गुणगान करते है। भटवार में भी कुछ लोग शराब पीकर हल्ला मचाते है। जिसकी जनता के बीच चर्चा है। भटवार बर्राह की अधिकांश चाय, पान नास्ता की दुकान फ्री है। खास बात है कि बहुत कम लोग ही है जो फ्री के आइटम सेवन कर रहे। गांव के अधिकांश लोगो का कहना है कि चुनाव में किसी का क्यों खाना निस्वार्थ भाव से सुयोग्य प्रत्याशी को मतदान करना है। जिससे ग्राम सभा में बदलाव आ सके। भटवार बर्राह के लोगो का स्वाभिमान जाग चुका है। चुन सकते है सुयोग्य प्रधान। जगदीश सिंह संपादक सतगुरु दर्पण जौनपुर उत्तरप्रदेश

About jaizindaram