BREAKING NEWS
Home / सुर्खियां / जौनपुर: रामनगर विकास खण्ड के भटवार ग्राम सभा में 4 अगस्त को होगा मतदान,प्रधान पद की गरिमा को सुयोग्य प्रत्याशी चुनकर बचायेंगे जागरूक मतदाता,हीरामनी अध्यक्ष हरियाली स्वयं सहायता समूह

जौनपुर: रामनगर विकास खण्ड के भटवार ग्राम सभा में 4 अगस्त को होगा मतदान,प्रधान पद की गरिमा को सुयोग्य प्रत्याशी चुनकर बचायेंगे जागरूक मतदाता,हीरामनी अध्यक्ष हरियाली स्वयं सहायता समूह

जौनपुर। रामनगर विकास खण्ड के भटवार ग्राम सभा में प्रधान पद हेतु 4 अगस्त को हो रहें उप चुनाव के संबंध में बर्राह गांव की मतदाता और हरियाली स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष हीरामनी पत्नी जगरनाथ राजभर ने कहां कि मतदान करने अवश्य जाय और सुयोग्य प्रत्याशी को मत का दान करके एक साफ सुथरी छबि की सरकार बनने का मार्ग प्रशस्त करिये। आप सभी मतदाताओं का नैतिक दायित्व बनता है भटवार बर्राह गांव के नैतिक अध्यात्मिक सांस्कृतिक सामाजिक विकास के लिए एक दूसरे का परस्पर सहयोगी बन एकजुटता का परिचय देते हुए आत्मिक विकास वाले उम्मीदवार मिठाई लाल यादव को मजबूत बनाकर ग्राम सभा भटवार बर्राह के नूतन विकास के लिये साथ साथ कदम मिलाकर बढ़ चलें। कहां कि ग्राम सभा के जागरूक मतदाता सुयोग्य प्रत्याशी चुनकर प्रधान पद की गरिमा का मान बढ़ाने का काम करेंगे। ऐसी प्रबल उम्मीद है। जेडी सिंह

About jaizindaram