जौनपुर। जिले की नेवढिया पुलिस भटवार ग्राम सभा में 4 अगस्त को हो रहे प्रधान पद हेतु उपचुनाव के संबंध में पूरी तरह से सतर्क है। निष्पक्ष और स्वतंत्र तरीके से मतदान कराने के लिए उम्मीदवार द्वय मिठाई लाल यादव और राजू पक्ष से कुल सौ लोगो के उपर 107/116 की विधिक कार्रवाई की गयी है। थाना प्रभारी विश्वनाथ प्रताप सिंह ने यह जानकारी देते हुए आगे बताया कि भटवार मतदान स्थल पर चौकसी का आलम होगा कि परिन्दा भी पर नहीं मार सकता। निष्पक्ष चुनाव के लिए पुलिस प्रशासन प्रतिबद्ध है। कहां कि मतदान स्थल और उसके आस-पास सुरक्षा की तगडी व्यवस्था रहेगी। स्थानीय फोर्स के अलावा बाहरी फोर्स भी रहेगी।उन्होंने कहा कि मतदान शांतिपूर्ण ढंग से कराने के लिए पुलिस ने पूरी तरह से कमर कस लिया है। कहां कि अशान्ति फैलाने वालों से सख्ती से निपटा जायेगा। जेडी सिंहHome / सुर्खियां / जौनपुर: प्रधान पद के लिए हो रहें उपचुनाव में भटवार मतदान स्थल पर सुरक्षा के होगे कड़े इन्तजाम अशांति फैलाने वालों की खैर नहीं, 100 लोग पाबंद
सतगुरू दर्पण सच्ची ख़बर… सतगुरू दर्पण 