जौनपुर। जिले के नेवढिया थाना क्षेत्र का भटवार ग्राम सभा प्रधान पद के लिए हो रहें उपचुनाव को लेकर खासे चर्चा में है। ग्राम सभा का राजस्व ग्राम बर्राह का मै भी मूल निवासी हूं,मतदाता हूँ। 4 अगस्त को मतदान है। मिठाई लाल यादव चुनाव लड़ रहें है,राजू को चुनाव लड़ाया जा रहा है। मै भी कई पंचवर्षीय तक लड़ाने वाले मेन प्रसनाल्टी जब वह और उनके परिवार के लोग प्रधान चुनें गयें तो मतदान किया। महराजी देवी को भी चुनाव लड़ाया गया था। तब भी मतदान किया। आपका निधन हो गया।अब उपचुनाव हो रहा है। इस बार आत्मा बदल गयी। इस बार मै लड़ने वाले के साथ हूँ और अपने मत का दान मिठाई लाल को करूगा। मतदान करने का वजह है एक सुयोग्य प्रत्याशी को प्रधान बनाने की लालसा है। ताकि ग्राम सभा का समुचित विकास हो सके। आज देखा जाय तो ग्राम सभा में जनबुनियादी सुविधाओं का टोटा है। तानाशाही के माहौल में उबन हो रहा है। कमोबेश भटवार बर्राह की अधिकांश जनता परिवर्तन नाम का जाप कर रहीं है। धनबल,दारूबल,छोला,जलेबी बल के दौर में मतदाताओं के उपर निर्भर है चाहे जिसको चुनें लडने वाले या लड़ाने वाले। जिसकी जैसी इच्छा। हरि इच्छा से हमने अपना निर्णय लिया है। इसमें किसी प्रकार का किसी का दबाव स्वीकार्य नहीं है। बात परिवार और खानदान की है तो बार बार आपका साथ दिया,कदम मे कदम मिलाया तो वक्शीश में अपमान, नीचा दिखाने की कोशिश,फसाने की साजिश जैसी तमाम हरकतों का सामना करना पड़ा। खैर जहां खून का रिश्ता है सब क्षम्य है। लडाने वाले लोग खानदान परिवार के संग है और भटवार बर्राह के अब तक नेतृत्व कर्ता है। माना कि बार•बार खानदान परिवार और उनके राजनैतिक पुरोधा के साथ रहा है। अगर इस बार मेरी आत्मा मिठाई लाल यादव को मतदान करने के लिए कह रहीं है तो नाराजगी किस बात की। चुनाव में वोटों के ध्रुवीकरण को लेकर तरह तरह की लोग चर्चा कर रहे है।लेकिन मेरा खानदान परिवार और लड़ाने वाले लोगो के मै निशाने पर हूँ। आगे क्या गुल खिलायेगे यह तो वहीं जानें। जेडी सिंह संपादक सतगुरु दर्पण जौनपुर
Home / सुर्खियां / मैं खानदान परिवार और मेरा वोट, बार-बार आपका साथ, अबकी बार मिठाई को मतदान, गुस्ताखी के लिए माफ करना