जौनपुर। नेवढिया पुलिस ने 4 अगस्त को भटवार ग्राम सभा में प्रधान पद हेतु हो रहें उपचुनाव के बाबत मतदान स्थल का निरीक्षण किया और भटवार बर्राह गांव में फ्लैग मार्च किया और ग्रामीणों से बातचीत की। इस दौरान ग्रामीणों को अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने के लिए प्रेरित करते हुए थानाध्यक्ष विश्वनाथ प्रताप सिंह ने कहां कि आप सभी मतदान करिये और दूसरों को मतदान के लिये प्रेरित करिये। अगर मतदान डालने में कोई भी किसी भी प्रकार का बाधा उतपन्न करता है तो बेहिचक पुलिस को सूचना दीजिए। मौके पर पुलिस जायेगी और आपको मतदान स्थल ले जायेगी और मतदान करवायेगी। कहां कि निष्पक्ष मतदान कराने के लिए पुलिस प्रशासन कृतसंकल्पित है। जेडी सिंह
Home / सुर्खियां / नेेवढिया पुलिस ने भटवार बर्राह मे किया फ्लैग मार्च 4 अगस्त को प्रधान पद के लिए होना है उपचुनाव