जौनपुर। भटवार ग्राम सभा में प्रधान पद का उपचुनाव बहुत ही शांति पूर्ण तरीके से मडियाहू तहसील प्रशासन की देख रेख में संपन्न हुआ। मिठाई और राजू का भाग्य मतपेटी में है। खजाना सुबह खुलेगा। बर्राह और भटवार के मतदाता अनुशासित और कतारबद्ध होकर मतदान किये। सुरक्षा बल के जवानों ने दिव्याग और बुजुर्ग को ससम्मान मतदान स्थल तक पहुंचाते रहें। एसडीएम व सीओ मडियाहू की उपस्थिति में शांति पूर्ण मतदान हुआ।नेवढिया के थाना प्रभारी विश्वनाथ प्रताप सिंह की चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की वजह से मतदाताओ ने सुगमता से मतदान किया। आज बस थोड़ी देर में भाग्य उजागर होगा, लड़ने और लड़ाने वाले लोग होंगे आमने-सामने। इस बात की चर्चा ग्राम सभा के मतदाताओ में रहा कि इतना कुशलता और शांति पूर्ण मतदान कभी नहीं हुआ था न ही इतनी फोर्स कभी लगी। रामनगर ब्लाक मुख्यालय पर आज मतगणना होगा और सबकी बेताबी दूर हो जायेगी। भाग्य का सितारा खुल जायेगा। जेडी सिंह
Home / सुर्खियां / मडियाहू तहसील प्रशासन की देख रेख में बहुत ही शांति पूर्ण तरीके से भटवार ग्राम सभा मे प्रधान पद के लिए हुआ उपचुनाव, थोड़ी देर में आयेगा जीत,हार का परिणाम