जौनपुर। जिले के रामनगर विकास खण्ड के भटवार ग्राम सभा मे प्रधान पद हेतु राजू राजभर निर्वाचित हुए है। पक्ष के लोगो मे खुशी है तो विपक्ष के लोग हार पर चिंतन करते हुए हार के कारणों पर मंथन कर रहे है और आगे के रणनीति मे विपक्ष की भूमिका को मजबूती के साथ निर्वहन करते हुए जनमानस के सेवा में तत्पर रहेगे और आगे के चुनाव की तैयारी को अभी से अमलीजामा पहनाया जा रहा है। मिठाई लाल यादव ने कहां कि सम्मानित मतदाताओ का हृदय से आभार है। उन्होने जो सम्मान दिया उसका सदैव रिणी रहूँगा। समाजसेवी ज्ञानेन्द्र सिंह बर्राह ने कहां कि हार में जीत है और जीत में हार है। हार में गंभीरता है जीत में उत्साह है। हार जीत के दस्तूर में मानवता सर्वोपरि है। दिनेश सिंह बर्राह ने कहां कि निष्पक्ष और शांति पूर्ण मतदान के लिये प्रशासन को धन्यवाद है। उन्होंने कहां ग्राम सभा का चुनाव बहुत हाइटेक रहा। कहां कि नैतिकता और अनैतिकता की लड़ाई शुरु है। भविष्य निकट नैतिकता का प्रभाव आ सकता है ऐसा आसार है। कहां कि मतदाता जागरूक हो रहें है आज नहीं तो कल बदलाव आ सकता है। प्रकृति परिवर्तनशील है। चुनाव शांति पूर्ण हुआ इसकी सबमें खुशी है। राजू के जीत की खुशी में कहीं जाम छलका तो डीजे के धुन पर शारीरिक थिरकन का दौर रहा। निन्दनीय रहा कि कुछ मिठाई लाल यादव समर्थकों के दरवाजे पर पक्ष के कुछ लोगो द्वारा डीजे ले जाकर बजाया गया। जिसकी ग्राम सभा के लोगो मे चर्चा है और सर्वत्र निन्दा है। लोग कह रहे है कि प्रधानी के चुनाव में लोग बैर पाल लेते है। जबकि ऐसा नहीं होना चाहिए। जो मतदान किया या नहीं किया,जिसकी जहां इच्छा मतदान किया। ग्राम सभा के लोग एक परिवार के रुप में है। गांव की सरकार सबकी है इसको अच्छे से चलाने की सबकी नैतिक जिम्मेदारी है। जैसे प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री सबके है और सबके लिए काम करते है। वैसे ही प्रधान पद भी गरिमा का पद है। कोई मजाक का नहीं। प्रधान की जिम्मेदारी है नैतिकता लाये और अनैतिकता को खत्म करने के लिए लोगो को जागरूक करें। मिठाई लाल यादव मुबंई के उद्योगपति है। इधर राजू को लड़ाने वाले लोग कोलकाता के उद्योगपति है। चुनावी मैनेजमेंट इनसे कोई सीखे,इतने माहिर है। मिठाई लाल यादव व उनके समर्थक जी जान से चुनाव लड़े। माना जा रहा है कमजोर मैनेजमेंट की वजह से चुनाव में हार का सामना करना पड़ा। साक्ष्य का अभाव है लेकिन चर्चा है कि चुनाव में मनमान कई सौ पेटी दारु बटा,नोटों का खैकार कर दिया गया। दावतो का दौर चला। चर्चा के अनुसार दोनों उद्योगपतियो ने लगभग 80 लाख रुपये मतदाताओ पर लुटाये होगे। मैं बर्राह गांव का निवासी हूं मतदाता भी हूँ, मेरा खानदान परिवार पक्ष को मतदान किया तो मै विपक्ष को किया। डर इस बात की है पक्ष के कुछ लोग हमें परेशान करने की नीयत रख सकते है। जेडी सिंह संपादक सतगुरु दर्पण जौनपुर
Home / सुर्खियां / जौनपुर: राजू बने राजा,भटवार बर्राह की प्रजा मे हर्ष, विपक्ष के दरवाजे डीजे बजने की सर्वत्र निन्दा,शांति पूर्ण मतदान के लिए प्रशासन को धन्यवाद