जौनपुर। चन्द्र प्रकाश सिंह पप्पू मोहल्ला सदरगंज मडियाहू को वाराणसी विमानतल सलाहकार समिति का सदस्य नियुक्त किया गया है। अर्यमा सान्याल निदेशक विमानपतन हवाई अड्डा वाराणसी ने नियुक्ति के बाद प्रतिलिपि के माध्यम से सांसद मछलीशहर और जिलाधिकारी वाराणासी को अवगत कराया है। बताया गया है कि विमानपतन सलाहकार समिति के अध्यक्ष सांसद भोला नाथ सरोज के अनुमति पर विमानतल सलाहकार समिति के सदस्य के रुप में सम्मलित किया जा रहा है। श्री सिंह के विमानतल सलाहकार समिति का सदस्य बनाये जाने पर मछलीशहर सासंद भोला नाथ सरोज के पुत्र प्रमोद सरोज ने माल्यार्पण करके स्वागत किया है।जबकि रमेश सरोज,हरीश,राकेश मिश्र पत्रकार, राहुल, आशीष आदि ने मनोनयन पर खुशी जताते हुए बधाई दी है। सुरेन्द्र प्रताप सिंह बर्राह, जेडी सिंह संपादक सतगुरु दर्पण जौनपुर उत्तर प्रदेश ने भी बधाई दिया है।
Home / सुर्खियां / मछलीशहर सासंद के संस्तुति पर सी• पी सिंह बने विमानतल सलाहकार समिति सदस्य,प्रमोद ने माल्यार्पण करके किया स्वागत