जौनपुर। भाजपा नेता अजय सिंह ने फेसबुक के जरिए बताया कि मड़ियाहूं तहसील से 8 किलोमीटर की दूरी पर जमालापुर तेजगढ मार्ग से दक्षिण दिशा मे श्री राधा कृष्ण का भव्य मंदिर है। बड़ा तालाब है। सराय विक्रम सुखलालगंज का सबसे बड़ा पहचान 52 बीघे में फैला तालाब है और मंदिर परिसर में बहुत पुरानी गुफा है। जिसमे अध्यात्म जगत के सिद्ध संत तपस्या करते थे। 1996 में तत्कालीन सांसद स्वर्गीय राज केसर सिंह ने हैंडपंप लगवाया। 1999 में तत्कालीन केंद्रीय गृह राज्य मंत्री स्वामी चिन्मयानंद की संस्तुति व उस समय पर्यटन सचिव रहे गहलाई गांव के निवासी श्याम मोहन तिवारी ने पर्यटन मंत्रालय से संत निवास और अन्य निर्माण काम कराया। वर्तमान सांसद बीपी सरोज एवं निवर्तमान विधायक डॉ लीना तिवारी ने सोलर लाइटें लगवाई। क्षेत्र के गणेशपुर निवासी सुभाष यादव बहुत बड़ा टीन सेट का प्रवचन स्थान बनवाया।क्षेत्र पंचायत रामनगर द्वारा मंदिर परिसर के बड़े तालाब को उत्तर प्रदेश शासन की महत्वाकांक्षी योजना अमृत सरोवर के तहत निर्माण चल रहा है।
ग्राम पंचायत सरायविक्रम द्वारा मंदिर के सम्मुख परिसर को पुरानी ईट के स्थान पर बहुत बढ़िया मानक के अनुरूप इंटरलॉकिंग का कार्य प्रारम्भ है। श्री कृष्ण जन्माष्टमी से लेकर श्री योगेश्वर भगवान कृष्ण के बरही दिनांक 30 अगस्त 2022 तक प्रतिदिन सत्संग समिति के अध्यक्ष राधा कृष्णा तिवारी प्रबंधक व सभी श्री राम सेवा समिति के भक्त गणों द्वारा हरि कीर्तन का कार्यक्रम होता है। आप सभी बंधुओं से निवेदन है कि दिनांक 30 अगस्त 2022 को इस पवित्र सिद्ध पीठ पर अवश्य पहुंचे तथा भगवान जगदीश्वर श्रीकृष्ण का दर्शन कर पुण्य के सहभागी बने।
Home / सुर्खियां / जौनपुर: सुखलालगंज राधाकृष्ण मंदिर परिसर मे है पुराना गुफा,जहां पहले के संत करते थे तपस्या,52 वीघे के तालाब को सुन्दर बनाने मे जुटा छेत्र पंचायत रामनगर