अनमय के इलाज को विधायक ने दी एक लाख की सहायता राशि
जौनपुर। शाहगंज विधायक रमेश सिंह के गोद मे सात माह का मासूम अनमय है।शिशु अवस्था मे ऐसी गंभीर बीमारी और इतना महंगा उपचार कि भारत के जनमत ने संज्ञान लिया और सोशल मीडिया के लोगो ने मानवता को जगाया तो सबके हाथ आगे बढ़े। 16 करोड का इन्जेकशन अनमय को लगेगा और वह बचेगा और चलेगा।जिले की सीमा पर सुल्तानपुर जनपद में स्थित विजेथुआ राजापुर गांव निवासी अनमय सिंह के इलाज हेतु विधायक रमेश सिंह ने बुधवार की देर शाम अपने पास से एक लाख एक हजार रुपए की सहायता राशि सौंपी।
अनमय की उम्र अभी महज सात माह है। वह एसएमए टाइप-1 नामक दुर्लभ व घातक बीमारी से पीड़ित है। यह एक आनुवंशिक बीमारी है। कथित तौर पर जिसके इलाज में अमेरिका से आयातित एक इंजेक्शन लगता है, जिसकी कीमत सोलह करोड़ रुपए है। किसी भी सामान्य व्यक्ति के लिए इतनी बड़ी धनराशि की व्यवस्था कर पाना नामुमकिन है। उक्त अबोध के इलाज के लिए श्री सिंह ने बुधवार देर रात सुल्तानपुर जिला मुख्यालय स्थित पीड़ित के आवास पर जाकर उसके स्वजनों को चेक सौंपा। जेडी सिंहHome / सुर्खियां / मानवता की जय, सबका दुलारा अनमय सिंह बचेगा और चलेगा,सोशल मीडिया की पहल,शाहगंज के विधायक रमेश सिंह ने दी एक लाख की सहायता राशि
सतगुरू दर्पण सच्ची ख़बर… सतगुरू दर्पण 